
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चिकन कारोबारी से 48 हजार की लूट को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर बहादराबाद पुलिस ने 72 घंटे के भीतर वारदात का खुलासा कर लिया। घटना का मास्टरमाइंड एक चिकन कारोबारी ही निकला। कर्ज उतारने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे में दिख रही स्कॉर्पियो कार को ढूंढ निकाला और 44 हजार की नकदी और दो तमंचे के साथ चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने सीसीआर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा करते हुए पुलिस टीम को शाबाशी दी और ढाई हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की।
एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दुकानों पर मुर्गा सप्लाई करने वाला जुल्फिकार निवासी धनपुरा 2 दिन पहले दुकानदारों से पैसे इकट्ठे कर लौट रहा था। बहादराबाद में नहर पटरी पर पीर बाबा मजार के पास स्कॉर्पियो सवार चार बदमाश इससे 48 हजार की नगदी, मोबाइल फोन, बाइक की चाबी, आधार कार्ड आदि लूटकर फरार हो गए। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और मुखबिर मामूर किए, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रानीपुर झाल से सफेद स्कार्पियो समेत चार लोगों को मय लूट के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये प्लान अमित उर्फ गोदू का है जिसकी अंबेडकर चौक पर चिकन की दुकान है, काम ना चलने के कारण चिकन कारोबारियों का काफी कर्जा हो गया था, जिसको चुकाने के लिए अमित ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट का प्लान बनाया था। चिकन कारोबारी होने के चलते वह जुल्फिकार को जानता था और उसे यह भी मालूम था कि वह दुकानदारों से पैसे इकट्ठे कर किस रास्ते से घर जाता है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 44 हजार रुपये, दो तमंचे और एक स्कार्पियो बरामद की है। चारों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया। घटना के सफल अनावरण पर उपमहानिरीक्षक व एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस टीम को ढाई हजार 25 हाजर के इनाम की घोषणा की है।
————————————-
नाम पता अभियुक्त गण…
1:- अमित कुमार उर्फ गोदू पुत्र ब्रिजपाल नि. ग्राम कलसिया तहसील व थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी अंबेडकर नगर रावली महदूद रानीपुर हरिद्वार।
2:- अमित कुमार उर्फ सिल्लू पुत्र भंवर सिंह निवासी ग्राम अलीपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार।
3:- रजत कर्णवाल पुत्र राकेश नि0 ग्राम कटहरा थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर उ.प्र. हाल पता रामधाम कॉलोनी थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार।
4:- सत्यम पुत्र रमेश नि0 ग्राम ब्रह्मपुरी निकट अंबेडकर नगर थाना रानीपुर हरिद्वार।
————————————–
बरामदा माल…..
1:- कुल 44000/-रु0 नकद।
2:-एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस अभियुक्त अमित उर्फ सिल्लू के कब्जे से,
3:-एक तमंचा 12 बोर मय जिंदा कारतूस अभियुक्त अमित उर्फ गोदू के कब्जे से।
4:-घटना मे प्रयुक्त स्कॉर्पियो UK07BP 2013
—————————————
पुलिस टीम…..
1:- नितेश शर्मा -थानाध्यक्ष बहादराबाद, हेमदत्त भारद्वाज- चौकी प्रभारी शांतरशाह, उ.नि. पंकज कुमार, का. सुनील चौहान, का. अमित भट्ट, का. प्रेम सिंह कोतवाली ज्वालापुर, का. पंकज ध्यानी आदि मौजूद रहे।