:थाने में हुई “हिस्ट्रीशीटर की परेड, पुलिस ने दी हिदायत..
: दोबारा अपराध की तरफ कदम बढ़ाए तो ख़ैर नहीं..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: बहादराबाद पुलिस ने पुराने “हिस्ट्रीशीटर को थाने बुलाकर परेड कराई। कौन हिस्ट्रीशीटर आजकल क्या काम धंधा कर रहा है, उसके परिवार में कौन-कौन हैं, कहां रहता है, इस बारे में पूरी जानकारी पुलिस ने जुटाई है। इसके बाद उन्हें हिदायत दी गई है कि दोबारा अपराध की तरफ अगर कदम बढ़ाए तो खैर नहीं।
बहादराबाद थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि परेड में हिस्ट्रीशीटर 1. अर्जुन पुत्र साधु राम निवासी रोहालकी 2.शहजाद पुत्र वसीम निवासी बढ़ेडी राजपूतान, 3. मंगल पुत्र जगपाल निवासी बहादराबाद, 4.समद पुत्र कबूल निवासी भौरी, 5.सोनू पुत्र ध्यान सिंह निवासी बहादराबाद, 6.दाताराम पुत्र इलम निवासी बहादराबाद, 7. प्रताप पाल पुत्र हरीश चंद्र निवासी बोंगला, 8. इमरान पुत्र यासीन निवासी बढ़ेडी राजपूतान शामिल हुए।।इन सभी का कहना था कि वह अपराध छोड़कर अब सामान्य जीवन बिता रहे हैं। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने उन्हें हिदायत दी गई अपराधिक गतिविधियों में दूर-दूर तक कोई संलिप्तता नजर नहीं आनी चाहिए। साथ ही थाने के बीट पुलिस कर्मियों को भी एसओ थलियाल ने निर्देश दिए हैं कि अपने अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों पर नजर बनाकर रखें।