
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में वोटिंग का समय नजदीक आते आते आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज होता जा रहा है। अब भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतिस्वरानंद के होर्डिंग फाड़ दिए गए हैं। उनके समर्थकों ने कांग्रेसियों पर होर्डिंग फाड़ने का आरोप लगाया है। समर्थकों का कहना है कि स्वामी की लोकप्रियता से बौखला कर कांग्रेसी उनके होर्डिंग को निशाना बना रहे हैं। इस मामले में चुनाव आयोग से भी शिकायत की गई है।