होली की खुशियां मातम में बदली: गंगा स्नान जाते समय पलटा वाहन, 11 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत..
गांव में मची चीख-पुकार, दो की हालत नाजुक, प्रशासन से मदद की गुहार..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: होली के रंगों के बाद रानीमाजरा गांव में मातम छा गया। होली खेलने के बाद गंगा स्नान के लिए जा रहे ग्रामीणों का वाहन पलटने से 11 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।शुक्रवार को पथरी क्षेत्र के रानीमाजरा गांव में दिनभर होली खेलने के बाद मेघराज अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए मैक्स वाहन में रवाना हुआ था। रास्ते में वाहन का संतुलन बिगड़ने से लोडर पलट गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर फेरूपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में सचिन कुमार के 11 वर्षीय बेटे देव की मौत हो गई।
वहीं, सचिन की पत्नी वंदना, रामनिवास की पत्नी पूजा, मेघराज की पत्नी भूमेश, रविंद्र का 13 वर्षीय बेटा आदि और सोनू उर्फ आशीष घायल हो गए।चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल भूमेश और आदि को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया है।
————————————
गांव में पसरा मातम…..इस हादसे के बाद रानीमाजरा गांव में मातम का माहौल है। मृतक देव के घर पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वालों का तांता लगा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने और घायलों के इलाज में हरसंभव मदद की मांग की है।
————————————
पुलिस जांच जारी…..
पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण होली खेलने के बाद रंग उतारने के लिए गंगा स्नान के लिए निकले थे, तभी रास्ते में वाहन पलटने से यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।