अपराधहरिद्वार

“कोहरे की आड़ में रची गई ‘स्मार्ट’ चोरी की साजिश का हरिद्वार पुलिस ने किया पर्दाफाश..

दिल्ली के कुख्यात चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, ईको कार समेत चोरी का माल बरामद..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: घने कोहरे की चादर ओढ़कर मोबाइल दुकानों को निशाना बनाने वाले दिल्ली के शातिर चोर गिरोह को हरिद्वार पुलिस ने करारा जवाब देते हुए सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। कोहरे का फायदा उठाकर शटर उखाड़ने वाले चोरों की चाल को हरिद्वार पुलिस की सतर्कता और तकनीकी सूझबूझ ने नाकाम कर दिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त ईको कार सहित चोरी का सामान बरामद किया है।एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर तेज़ हुई कार्रवाई….
बीती 14 जनवरी को शहर कोतवाली क्षेत्र के ऋषिकुल में दो मोबाइल दुकानों के शटर तोड़कर मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी होने की सूचना पर कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने मामले के शीघ्र अनावरण के निर्देश देते हुए विशेष टीमों का गठन कराया।शहर कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में चला ऑपरेशन….
एसएसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर रितेश शाह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की। फुटेज में एक संदिग्ध ईको कार दिखाई दी, जिससे दो व्यक्ति उतरकर दुकानों की ओर जाते नजर आए। इसके बाद हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की कड़ी खंगाली गई।घना कोहरा बना चुनौती, फिर भी नहीं रुकी पुलिस….
घने कोहरे के कारण वाहन को ट्रेस करना बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन पुलिस टीमों की मेहनत रंग लाई और ईको कार का नंबर DL5CW-1161 चिन्हित किया गया। वाहन स्वामी के पते की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पूछताछ और स्थानीय जानकारी से पता चला कि वाहन स्वामी इदरीश अंसारी एक शातिर चोर है, जो पूर्व में भी कई बार चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।चेकिंग के दौरान जाल में फंसे शातिर…..
लगातार तलाश और सतर्क चेकिंग के दौरान औद्योगिक क्षेत्र बाईपास पर पुलिस ने दो संदिग्धों को ईको कार सहित दबोच लिया। आरोपी एक बार फिर चोरी की नीयत से हरिद्वार आ रहे थे। तलाशी में उनके कब्जे से मोबाइल फोन, एमआई कंपनी की बैटरियां, मदर बोर्ड, मोबाइल फोल्डर, तिजोरी व अन्य सामान बरामद हुआ।पकड़े गए अभियुक्त….
1:- ईदरीश अंसारी पुत्र फारुख अंसारी, निवासी शास्त्री पार्क, दिल्ली (स्थायी पता—बक्सर, बिहार), उम्र 35 वर्ष
2:- जीतू यादव पुत्र स्व. कमल यादव, निवासी मीना बाजार, पुरानी दिल्ली (स्थायी पता—समस्तीपुर, बिहार), उम्र 34 वर्ष
दोनों आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामलों में कई बार जेल जा चुके हैं। पूछताछ में एक अन्य वांछित आरोपी का नाम सामने आया है, जिसकी तलाश जारी है।
बरामद माल…..
05 मोबाइल फोन
15 एमआई कंपनी की बैटरियां
01 मदर बोर्ड
01 ईवीडीओ मशीन
07 मोबाइल फोल्डर
01 तिजोरी
घटना में प्रयुक्त ईको कार (सिल्वर रंग)
पुलिस टीम….
प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, SSI नंदकिशोर गवाड़ी, उ0नि0 ऋषिकान्त पटवाल, उ0नि0 प्रदीप कुमार, उ0नि0 आशीष नेगी, का0 जसवीर, का0 सत्यपाल तोमर, का0 परविन्द्र, का0 रविन्द्र धस्माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!