अपराधहरिद्वार

ऑनर किलिंग: लड़की की हत्या कर गंगा में फेंकने वाले भाई और जीजा गिरफ्तार..

गांव में इज्जत बचाने के लिए किया था नाबालिक का क़त्ल..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गांव के युवक से प्रेम प्रसंग से नाराज होकर नाबालिक लड़की का कत्ल करने वाले उसके भाई और जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गांव में अपनी इज्जत बचाने के लिए लड़की का कत्ल किया था। लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को भोगपुर शाहपुर रोड से गिरफ्तार किया है।
पिछले नौ अगस्त को भिक्क्मपुर निवासी एक युवक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसकी प्रेमिका को उसके परीजनों ने गायब कर दिया है और उसके साथ अनहोनी कर सकते हैं। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस लड़की की तलाश में जुटी थी, कि शनिवार को गांव से कुछ दूरी पर होकर बह रही गंगा नदी के किनारे कट्टे में बंधा एक शव पड़ा होने की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की तो कट्टे में बंधा लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने लड़की के पिता मदन व भाई रवि के खिलाफ हत्या व साक्ष्य छुपाने का मामला दर्ज किया था। लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छानबीन करते हुए लड़की के भाई रवि और जीजा बंटी को गिरफ्तार कर लिया।
—————————————-
3 महीने पहले फरार हुआ था युगल….
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी नाबालिक बहन का गांव के ही रहने वाले हमारी ही बिरादरी के मोनू चौहान के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था व मेरी बहन 03 महिने पहले मोनू के साथ देहरादून भाग गयी थी और रेलवे स्टेशन देहरादून से हम सपना को वापस लेकर आये थे। बेइज्जती के डर से हमने कोई कानूनी कार्यवाही नही की थी व हमने मोनू व सपना को अच्छी तरह समझा दिया था कि हमारी बिरादरी में एक ही गांव में विवाह नही होता है। यदि भविष्य में दोनो ने कोई गलत कदम उठाया तो दोनो को ही जान से मार देगें।
————————————-
नगीना धामपुर तय किया था रिश्ता….
कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि परिजनों ने सपना का रिश्ता नगीना धामपुर में तय कर दिया था। लेकिन सपना ने शादी करने से मना कर दिया था। उसके भाई का कहना है कि रिश्ता होने के बाद भी मोनू व सपना के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। कई बार समझाने के बाद भी सपना नही मान रही थी। बताया कि हमारी इज्जत पर बात आ रही थी। पूरी बिरादरी में हमारी थू थू हो रही थी।
————————————-
ऐसे किया कत्ल….
रवि ने बताया कि 06 अगस्त की रात करीब 02.30 बजे मेरे पिताजी बैल बुग्गी लेकर गंगा में रेता लेने के लिए गये थे । मौका देखकर सपना रात में घर से भाग रही थी। जिसे रवि ने पकड लिया था व बहन को काफी समझाया। लेकिन वह नहीं मानी। मारपीट के दौरान उसने दोनों हाथो से उसका गला दबा कर मार डाला। रवि ने यह सारी बाते अपने जीजा को बतायी। तब थोडी देर बाद जीजा बंटी उसके घर पर आया और सपना की बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के कट्टे में डालकर बंद कर दिया। कट्टे का मुंह रस्सी से बंद करके मोटर साईकिल पर रखकर दोनों ने बॉडी को कट्टे सहित गंगा में फेंक दिया था।
—————————————
प्रेमी ने की थी शिनाख़्त…..
एस0डी0आर0एफ0 की मदद से नाबालिक युवती के शव को गंगा नदी में बालावाली पुल के नीचे से 01 प्लास्टिक के कट्टे के अंदर से बरामद किया गया। जिसकी शिनाख्त प्रेमी मोनू कुमार ने हाथ में बने 03 स्टार व ओम से की थी।
————————————-
पुलिस टीम….
1. इंस्पेक्टर यशपाल सिंह बिष्ट- प्रभारी निरीक्षक को0 लक्सर
2. व0उ0नि0 अंकुर शर्मा
3. उ0नि0 मनोज मंमगाई
4. उ0नि0 मनोज नौटियाल
5. कानि0 1533 ना0पु0 अनिल
6. कानि0 19 मोहन खोलिया
7. कानि0 729 ना0पु0 प्रभाकर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!