अपराधहरिद्वार

प्रेमिका संग रचाया खौफनाक खेल– प्रेमी का कत्ल कर गंगनहर में फेंकी लाश, पुलिस का सनसनीखेज खुलासा..

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने रुड़की गंगनहर में किया हत्याकांड का पर्दाफाश, (देखें वीडियो)..

खबर को सुनें

पंच👊नामा
हरिद्वार: गुमशुदगी से शुरू हुआ मामला हत्या में बदल गया, पुलिस ने खुलासा किया कि एक युवती ने अपने साथी संग मिलकर प्रेमी को ही मौत के घाट उतार दिया। सनसनीखेज अंदाज में अंजाम दी गई इस वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि रुड़की गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर. के. सकलानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महज 36 घंटे में गुत्थी सुलझाकर मामले का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने किशोरी और उसके साथी मोहसिन को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी राजा शर्मा और उसका एक अन्य साथी फरार बताए जा रहे हैं।प्रेम प्रसंग से जन्मी रंजिश……
एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक दीपक रावत पुत्र प्रेम प्रसाद निवासी मकतूलपुरी (रुड़की) का एक किशोरी से प्रेम संबंध था। लेकिन किशोरी का संपर्क राजा शर्मा उर्फ सुखबीर नामक युवक से भी हो गया। इसी वजह से त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में तनाव बढ़ा और किशोरी पर लगातार दबाव डालते दीपक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई।फोन पर बुलाकर दी वारदात को अंजाम…..
रुड़की सीओ नरेंद्र पंत के मुताबिक, बीती 10 अगस्त को किशोरी ने फोन पर दीपक रावत को मोदीनगर (गाजियाबाद) बुलाया। वहां उसके साथी मोहसिन के घर पर राजा शर्मा और अन्य दोस्त पहले से मौजूद थे। मौका मिलते ही आरोपियों ने दीपक को काबू में लेकर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को वाहन में डालकर हरिद्वार लाए और गंगनहर क्षेत्र में फेंक दिया।गुमशुदगी से हत्या तक पहुँची जांच……
प्रभारी निरीक्षक आर. के. सकलानी ने बताया कि दीपक के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तकनीकी व मानवीय खुफिया जानकारी जुटाई तो परत-दर-परत राज खुलता गया। साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर किशोरी और मोहसिन को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो पूरी साजिश सामने आ गई।गिरफ्तारी और तलाश….
पुलिस ने किशोरी और मोहसिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, राजा शर्मा और उसका एक साथी फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।खुलासे में शामिल पुलिस टीम….
सीओ रुड़की – नरेंद्र पंत
प्रभारी निरीक्षक गंगनहर – आर. के. सकलानी
एसएसआई – अजय शाह
उपनिरीक्षक – मनोज कुमार, पंकज कुमार, प्रवीण बिधु, कनुप्रिया शैलानी, ललिता
हेड कॉन्स्टेबल – इसरार, बबीता
कॉन्स्टेबल – अर्जुन चौहान, अजयवीर, अमित सौदकी, प्रभाकर, चेतन सिंह, मनमोहन सैनी, लाल सिंह, चमन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »