“लक्सर मार्ग पर भीषण हादसा, बाइक पर पासपोर्ट बनवाने निकले दो सगे भाइयों की मौत..
पहले आमने-सामने से टकराई दो बाइक, फिर एक युवक ट्रक, दूसरा बस की चपेट में आया, घर में कोहराम..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के जियापोता इलाके में लक्सर मार्ग पर ब्रस्पतिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो सगे भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतकों की पहचान सगे भाई साकिब और वासिक निवासीगण कटारपुर पथरी के रूप में हुई है। दोनों भाई पासपोर्ट बनवाने के लिए बाइक से घर से निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जियापोता में लक्सर मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर जा गिरे। इसी दौरान साकिब ट्रक के नीचे आ गए, जबकि वासिक सामने से आ रही बस की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के वक्त दोनों बाइकों पर कुल चार लोग सवार थे। टक्कर के बाद बचे दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर उनकी हालत नाजुक बता रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार को जिम्मेदार ठहराया है। घटना के बाद ट्रक और बस चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गए, जिससे लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिला। कनखल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।



