अपराधहरिद्वार

खौफनाक हत्या का खुलासा: “लक्सर में 24 घंटे का पुलिस ऑपरेशन, खेतों से निकला ‘कातिल दीपक’..

ट्यूबवेल में दुबका बैठा था आरोपी, डंडा और मृतक का मोबाइल बरामद..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सख्त निर्देश और सतत मॉनिटरिंग के चलते लक्सर पुलिस ने भिक्कमपुर जीतपुर गांव में हुई हत्या का महज़ 24 घंटे में खुलासा कर दिया। फरार हत्यारोपी दीपक खेतों और ट्यूबवेल में छिपा बैठा था, जिसे पुलिस ने सघन तलाशी अभियान में दबोच लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा, खून से सनी कमीज और मृतक का मोबाइल बरामद हुआ।
—————————————
एसपी देहात सुयाल की निगरानी में चला ऑपरेशन……घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डोबाल ने एसपी देहात शेखर सुयाल को पर्यवेक्षक नियुक्त कर विशेष पुलिस टीम गठित की। टीम ने आरोपी के भागने के संभावित रास्तों की घेराबंदी कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और लगातार खेतों में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया।
—————————————
सीओ लक्सर भी रहे मोर्चे पर…..सघन तलाशी अभियान में सीओ लक्सर नताशा सिंह की सक्रिय मौजूदगी रही, जिन्होंने गांव-गांव जाकर टीमों का मार्गदर्शन किया। लगातार दबाव और चारों ओर से घेराबंदी के बाद पुलिस ने 24 घंटो के अंदर अलावलपुर चौक के पास ट्यूबवेल से दीपक को गिरफ्तार कर लिया।
—————————————
ऐसे रची गई थी हत्या की पटकथा…..9 अगस्त की रात मृतक राजेश के बुलावे पर दीपक शराब पीने उसके घर गया। इसी दौरान गांव में पुराने विवाद को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। राजेश द्वारा दीपक के पिता के लिए अपशब्द कहने और घर से निकलने को कहने पर दीपक ने गुस्से में अपने घर से डंडा लाकर चारपाई पर बैठे राजेश के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। घायल राजेश की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। आरोपी मोबाइल भी साथ ले गया ताकि मदद न मांगी जा सके।
—————————————
झोपड़ी में बिताई रात, भागने का था प्लान…..वारदात के बाद दीपक खेतों के रास्ते भागकर पास की झोपड़ी में छिपा रहा। ट्यूबवेल से आने-जाने वालों पर नज़र रख रहा था, ताकि किसी भरोसेमंद से पैसे लेकर दूर भाग सके। गिरफ्तार हत्यारोपी दीपक पुत्र रामअवतार, निवासी भिक्कमपुर जीतपुर, लक्सर, जनपद हरिद्वार को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।
—————————————
पुलिस टीम में शामिल….प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण, एसएसआई मनोज गैरोला, उपनिरीक्षक नवीन चौहान, उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह, हेडकांस्टेबल रियाज अली, हेडकांस्टेबल विनोद कुण्डलिया, कांस्टेबल अजीत तोमर, कांस्टेबल अमित रावत, कांस्टेबल रघुनाथ पंचपाल, कांस्टेबल संजय पंवार, कांस्टेबल विनय थपलियाल व कांस्टेबल रवि राय शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!