राज्य स्तरीय अंदर-19 बालिका हॉकी प्रतियोगिता का चैंपियन बना मेजबान हरिद्वार..
रोशनाबाद में तीन दिन से चल रही थी प्रतियोगिताएं, मुख्य अतिथि के तौर पर डीएम ने विजेता टीम को सौंपी ट्रॉफी
पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: खेल निदेशालय के निर्देश पर जिला प्रशासन के निर्देशन में खेल विभाग हरिद्वार की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय अंडर 19 बालिका हॉकी प्रतियोगिता का तीसरे दिन समापन हो गया। फाइनल मुकाबला हरिद्वार हरिद्वार देहरादून के बीच हुआ। जिसमें मेजबान हरिद्वार टीम देहरादून को हराकर चैंपियन बनी। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह और विशिष अतिथि के तौर पर एसडीएम सदर अजयवीर सिंह ने विजेता और उप विजेता टीमों को बधाई देते हुए उत्साहवर्द्धन किया।वंदना कटारिया स्पोर्टस स्टेडियम में तीन दिन चली प्रतियोगिता में राज्य की 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। बुधवार को प्रथम सेमीफाइनल मैच जनपद हरिद्वार ‘‘ए‘‘ और ऊधमसिंहनगर के बीच हुआ। जिसमें हरिद्वार 6-2 से विजयी रही। दूसरे सेमीफाइनल में हरिद्वार बी टीम को जनपद देहरादून ने 2-1 से हराया। फाइनल मैच हरिद्वार ‘‘ए‘‘ और देहरादून टीम के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में हरिद्वार ‘‘ए‘‘ की टीम 5-3 से विजयी रही। समापन अवसर पर विजेता टीम को पुरुस्कृत करते हुए जिलाधिकारी कर्मेद्र सिंह ने कहा कि बालिकाएं खेल के क्षेत्र में लगातार देश का नाम राेशन कर रही हैं। जिलाधिकारी ने सफल आयोजन के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग को बधाई दी। एसडीएम अजय वीर सिंह ने खेलों के प्रति समर्पित भाव से मेहनत करने का आह्वान किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग ने अतिथियों का स्वागत करते हुए तीनों दिन की प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। प्रतियोगिता में वरूण बेलवाल, दीपक जोशी, अमित कटारिया, मोहित रावत, अमित नेगी, गोविन्द लटवाल, प्रीति, विशेष पाल, रूपिन यादव, विनय किशोर, सौरभ पटवाल, परमिता गौतम, निर्णायक की भूमिका में रहे। इस अवसर पर उप क्रीडा अधिकारी प्रदीप कुमार, प्रजापति कुकरेती, रविन्द्र यादव सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।