पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चुनाव मौसम में हर दिन सुर्खियां बटोर रहे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के लिए बुधवार को हरिद्वार में मुख्यमंत्री बनने के नारे लगे। दरअसल, हरक सिंह रावत हरिद्वार में हाइड्रो इलैक्ट्रिक इंप्लाइज यूनियन के 22वें वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।
यहां उन्होंने कर्मचारियों को सरकार की ओर से कई सौगात दी। ऊर्जा निगम में स्वयं सहायता समूह, उपनल आदि के तहत कार्यरत दैनिक श्रमिकों को ऊर्जा विशेष भत्ता दिए जाने की घोषणा की और बताया कि दैनिक श्रमिकों के लिए सप्ताह में एक दिन व महीने में चार अवकाश मिलेंगे। खास बात यह है कि इसका कोई वेतन भी नहीं कटेगा।
हरक सिंह रावत ने जब यूनियन की प्रमुख मांग पूर्व की भांति एसीपी लागू करने की बात और ऊर्जा निगम के दैनिक श्रमिकों के लिए ऊर्जा विशेष भत्ता दिए जाने की घोषणा की तो कार्यक्रम में मौजूद कर्मचारी जोश में आ गए उन्होंने “हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो हरक सिंह रावत जैसा हो के जमकर नारे लगाए। हरक सिंह ने कहा कि एंप्लाइज यूनियन की लगभग 70 प्रतिशत मांगों को पूरा कर दिया गया है।
इसके साथ ही एंप्लाइज यूनियन की प्रमुख मांग सातवें वेतन आयोग से पूर्व की भांति एसीपी लागू करने की मांग के संबंध में भी मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया गया है। यह मांग भी आचार संहिता लागू होने से पहले समय रहते पूरी कर दी जाएगी। इंटक के राष्ट्रीय सचिव अशोक टंडन की अध्यक्षता और कार्यवाहक अध्यक्ष इंसारुल हक के संचालन में हुए अधिवेशन में प्रांतीय अध्यक्ष केहर सिंह, पिटकुल के डायरेक्टर एचआर पीसी ध्यानी, जल विद्युत निगम के एमडी संदीप सिंघल विचार रखे। हाइड्रो इलेक्ट्रिक इंप्लाइज यूनियन के प्रमुख महामंत्री प्रभुनाथ सिंह, वरिष्ठ महामंत्री मनोज कक्कड़, उपाध्यक्ष डॉ़ एसएल शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास उपाध्याय, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा, बीडी चमोली, प्रवेश कुमार, पूर्ण सिंह रावत, अनिल मिश्र, पंकज सैनी, मोहम्मद अनीस, विनोद ध्यानी आदि मौजूद रहे।
——-