पंचनामा
रुड़की: युवक की मौत के बाद रुड़की के बेलड़ा गांव में हुए बवाल के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर किस तरह पत्थरों की बरसात की, इसके कई अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं। इसमें साफ दिख रहा है कि उपद्रवी पूरी तैयारी के साथ पुलिस को निशाना बना रहे हैं। इन वीडियो के आधार पर भी कई लोगों की शिनाख्त कर ली गई है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल की ओर से गांव में धारा 144 लागू करने के बाद पुलिस कप्तान अजय सिंह और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने देर रात तक गांव में ही कैंप किया।
एसएसपी ने पुलिस बल की कमान संभालते हुए कानून व शांति व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। पुलिस ने छापामारी करते हुए करीब 50 संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया। बड़ी संख्या में बाइक भी जब्त कर कोतवाली ले जाई गई हैं।
जबकि उपद्रवियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ के लिए दबिश भी चल रही हैं। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने सोमवार देर रात जिला अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना।
एसएसपी ने एक-एक घायल पुलिसकर्मी से उसकी तबीयत पूछी और घटना का आंखों देखा हाल पूछा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह भी उनके साथ रहे।
—————————————-
“पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार……
गांव में तनाव के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। इस बीच मंगलवार की सुबह पुलिस की मौजूदगी में युवक के शव का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में युवक के परिजन और चंद लोग ही शामिल हुए। जबकि बाहर से आने वाले लोगों को भी गांव में आने से रोका जा रहा है, ताकि माहौल खराब ना हो। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है पथराव और बवाल कर माहौल खराब करने वाले उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है। उनकी तलाश चल रही है, जल्दी उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
