
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले के सीमावर्ती थाना खानपुर क्षेत्र में अपने खेत पर गए एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिससे सनसनी फैल गई। हमलावर ने ग्रामीण के सिर में गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। रंजिश सहित हर एंगल से छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, प्रह्रादपुर गांव निवासी सोहनवीर अपने खेत में गए थे। उसी दौरान किसी ने सोहनवीर के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। शाम के समय उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने खून से लथपथ शव देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई।

सूचना पर खानपुर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। सीओ लक्सर विवेक कुमार ने भी मौके पर पहुंंचकर जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों से रंजिश के बारे में जानकारी ली।

हालांकि, अभी तक हत्या के पीछे कोई साफ वजह सामने नहीं आ सकी है। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह से पूरे मामले की जानकारी लेते हुए हत्या के खुलासे के निर्देश दिए हैं। पुलिस और एसओजी मामले की पड़ताल में जुट गई है।