अवैध निर्माण पर चला एचआरडीए का चाबुक, चार निर्माण सील..
पंच👊नामा
रुड़की: अवैध निर्माणों पर विकास प्राधिकरण की सख्ती लगातार जारी है। एचआरडीए की टीम ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चार निर्माणों पर सील की कार्रवाई की है, साथ ही नियमानुसार कार्य करने की नसीहत की है। एचआरडीए अधिकारी डीएस रावत ने बताया अवैध निर्माणों पर नोटिस, सील और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है, ये अभियान लगातार जारी रहेगा। जानकारी के अनुसार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने नगला इमरी, मोहनपुरा, पुहाना इकबालपुर व सुनहरा रोड पर चल रहे अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करते हुए निर्माण को सील किया है। इस दौरान रुड़की प्राधिकरण अधिकारी डीएस रावत व संजीव अग्रवाल सहित स्टॉफ रवि कुमार, गोविंद सिंह, सोहन व गौरव मौजूद रहे। डीएस रावत ने बताया उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया नगला इमरती में एक व्यवसायिक आवास, पुहाना इकबालपुर में एक व्यवसायिक भवन, दिल्ली रोड स्थित मोहनपुरा में चार दुकानें व सुनहरा रोड़ पर बन रहे एक व्यवसायिक भवन को सील किया गया है, जो विभागीय अनुमति के बनाए जा रहे थे। रावत ने कहा अवैध निर्माण धारकों के ख़िलाफ़ सख्त कदम उठाए जा रहे है और ये अभियान लगातार जारी रहेगा।