
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र और उनके दो दोस्तों से पति-पत्नी ने शेयर मार्केट में निवेश पर अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर 35 लाख रुपये ठग लिए। जब पीड़ितों ने रकम वापस मांगी तो दंपती ने बदमाशों से अगवा कराने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पति को पुरकाजी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि पत्नी फरार है।
मंगलौर के दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र मोहम्मद आमिर अंसारी ने पुलिस को तहरीर दी कि उनकी पहचान उत्तर प्रदेश के थाना पुरकाजी के ग्राम खेड़की निवासी अमित कुमार गौतम और उसकी पत्नी वंदना से थी।
दोनों ने बताया कि वह शेयर मार्केट में निवेश कर हर माह 20 प्रतिशत तक का मुनाफा देते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी ज्वालापुर में सेनामी कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी है। 19 मार्च 2025 को अमित और वंदना मोहम्मद आमिर के लंढोरा रोड स्थित कार्यालय पहुंचे, जहां आमिर के मित्र अनस और मारूफ भी मौजूद थे।
बातचीत के बाद आमिर और उसके दोस्तों ने नकद व चेक से 35 लाख रुपये दंपती को निवेश के रूप में दे दिए। कुछ माह बाद जब आमिर ने पैसे वापस मांगे तो दोनों ने टालमटोल शुरू कर दी और बाद में धमकी दी कि अगर रुपये मांगे तो बदमाशों से अगवा करा देंगे।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित अमित कुमार गौतम और उसकी पत्नी वंदना के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अमित को पुरकाजी पुलिस ने एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया हुआ है।
उससे पूछताछ के लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है, जबकि उसकी पत्नी की तलाश में पुलिस टीम जुटी है।