
पति ने बनाए अप्राकृतिक संबंध, देवर ने चाकू की नोक पर लूटी इज्जत…..
: सऊदी अरब में काम करता है एक विवाहिता का पति, हालचाल पूछने आया था देवर….
: दो विवाहिताओं ने पुलिस को सुनाई आपबीती, ज्वालापुर कोतवाली अलग-अलग मुकदमें दर्ज
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मनगरी में घर की चाहरदीवारी के भीतर महिलाओं से ज्यादती के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। मध्य हरिद्वार क्षेत्र की एक ब्यूटीशियन ने अपने पति पर अप्राकृतिक संबंध बनाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं ज्वालापुर की एक विवाहिता ने अपने देवर पर चाकू की नोक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। दोनों मामलों में ज्वालापुर कोतवाली में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मध्य हरिद्वार की एक कॉलोनी निवासी विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता है और अप्रैल माह से अभी तक तीन बार जान से मारने का प्रयास कर चुका है। विवाहिता ने आरोप लगाया कि पति अप्राकृतिक संबंध बनाता है कुछ दिन पहले मारपीट के दौरान उसके जेठ ने वीडियो भी बनाई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति विकिन कपूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, दूसरी तरफ ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की एक विवाहिता ने तहरीर देकर बताया कि उसका पति कई साल से सऊदी अरब काम करता है। वह अपने बच्चों के साथ अकेली रहती है। विवाहिता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कुछ दिन पहले हाल चाल पूछने के बहाने इक्कड़ खुर्द से देवर साहिल उसके घर उसके घर पहुंचा और गर्दन पर चाकू रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं अपने मोबाइल से अश्लील फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए एक लाख रुपये की मांग भी की। कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि दोनों मामलों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।