पंच👊नामा-ब्यूरो
एक विवाहिता को दहेज की खातिर प्रताड़ित करने के बाद कुवैत भाग रहे पति को पुलिस ने एयरपोर्ट से दबोच लिया। आरोपी ने पत्नी सहित पुलिस को चुनौती दी थी कि कुवैत जाने के बाद पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की योजना बनाई थी। एलआईयू ने लुकआउट नोटिस जारी करवाकर दिल्ली एयरपोर्ट से उसे रुकवा लिया और एक टीम आरोपी पति को गिरफ्तार कर ले आई। मामला उधमसिंहनगर जिले का है।
पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी ने बताया कि कुलदीप कौर की शादी 23 मार्च 2015 को हरविंदर सिंह निवासी राजपुर लतीफपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर यूपी के साथ हुई थी। मायके वालों ने हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था। बावजूद इसके पति हरविंदर सिंह, ससुर अमीर सिंह, सास मंजीत कौर, ननद जसप्रीत कौर दहेज कम लाने का ताना मारते हुए शारीरिक व मानसिक यातनाएं देने लगे। इसके बाद वह अपने मायके आ गई। पीड़िता ने बताया कि पति लगातार विदेश भागने की बात कहता है। आरोप था कि आरोपी पति हरविंदर सिंह ने पुलिस को भी चुनौती दी कि वह विदेश भागने के बाद उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। एलआईयू ने चार अप्रैल को इमीग्रेशन नई दिल्ली को लुकआउट नोटिस जारी कर पासपोर्ट पर रोक लगाने को मेल की। वहीं हरविंदर ने कुवैत जाने के लिए एयर टिकट करवा लिया। इसकी भनक लगते ही एएचटीयू प्रभारी बसंती आर्या और इंस्पेक्टर चंद्रमोहन ने दिल्ली एयरपोर्ट जाकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा कि आरोपी कुवैत पब्लिक ट्रांसपोर्ट में काम करता है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि अपराधी कितना ही शातिर क्यों न हो, कानून के शिकंजे से वह बच नहीं सकता है।