अपराधहरिद्वार

संदिग्ध परिस्थितियों में पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर, 11 दिन का बच्चा सलामत..

किराये के मकान में रहता है दंपति, पत्नी मुस्लिम, जांच में जुटी पुलिस..

पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: किराये के मकान में रहने वाले एक फैक्ट्री कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी अचेत मिली है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, उनका 11 दिन का बच्चा सही सलामत मिला है।

फाइल फोटो

पुलिस ने बालक को रिश्तेदारों के सुपुर्द कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले को फूड प्वाइजनिंग से जोड़कर देख रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का खुलासा होगा।

फाइल फोटो

पुलिस के मुताबिक, धर्मेंद्र निवासी ग्राम मेहलकी थाना जानसठ मुजफ्फरनगर यहां सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था। उसने गोगापीर नवोदय नगर में किराये का मकान लिया हुआ था। उसकी पत्नी मुस्लिम बताई गई है।

फाइल फोटो

मंगलवार की दोपहर करीब धर्मेंद्र का एक रिश्तेदार उसके घर पहुंचा। दरवाजा अंदर से बंद होने पर काफी देर तक खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। अनहोनी की आशंका पर एक व्यक्ति खिड़की के रास्ते अंदर पहुंचा। जहां धर्मेंद्र और उसकी पत्नी असीमा अचेत अवस्था में बिस्तर पर पड़े हुए थे।

फाइल फोटो

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक धर्मेंद्र की मौत हो चुकी थीं। जबकि पत्नी की सांसे चल रही थी। पुलिस ने एंबुलेंस से उसे ‌सरकारी अस्पताल में भिजवाया।

फाइल फोटो

धर्मेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है। महिला का उपचार चल रहा है। उसके होश में आने पर भी अहम जानकारी मिल सकेगी। वहीं, 11 दिन के बच्चे को रिश्तेदारों के सुपुर्द कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!