हरिद्वार

ग्राम प्रधान को पकड़ने में लक्सर पुलिस नाकाम, 28 दिन से धरना दे रहे लेखपाल..

लेखपाल के साथ मारपीट के मामले में दर्ज हुआ था मुकदमा, आंदोलन के बावजूद कार्रवाई नहीं..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पिछले 28 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे उत्तराखंड लेखपाल संघ ने ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी ना होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। उत्तराखंड लेखपाल संघ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि तहसील लक्सर में चल रहे धरने में यह घोषणा की गई की 18 तारीख से कलेक्ट्रेट हरिद्वार में जनपद के समस्त राजस्व उप निरक्षक व राजस्व निरीक्षक व रजिस्टॉर कानून गो और समस्त संग्रह अमीन व संग्रह परिचारक डाटा एंट्री ऑपरेटर धरना कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। जिला मंत्री अनुज यादव ने कहा गया कि लक्सर तहसील में 28 दिन से लगातार धरना व कार्य बहिष्कार किया जा रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन राजस्व कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर रहा है, समस्त राजस्व कर्मचारियों ने एकमत होकर यह निर्णय लिया है कि जब तक आरोपी ग्राम प्रधान के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई व खनन की कार्यवाही और आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक धरना कार्यक्रम इसी प्रकार सुचारू रूप से चलता रहेगा। साथ ही प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी लक्सर पुलिस आए एसएसपी हरिद्वार की होगी। उपाधारणा कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष उत्तराखंड लेखपाल संघ जनपद हरिद्वार देवेश घिड़ियाल जिला अध्यक्ष संग्रह अमीन शशिपाल. रजिस्टॉर कानूनगो संघ के जिला अध्यक्ष अमरीश शर्मा, नवीन त्यागी पंकज, राहुल चौहान, रमेश चंद्र, सुभाष जैमिनी, सुभाष चौहान, अनिल गुप्ता, संजय कुमार, हिमानी रेखा चौहान, सुलक्षणा नेगी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!