“जमीन विवाद पर भड़की भीड़, डंडे-फावड़े लेकर भिड़े दो पक्ष, पुलिस ने ऑपरेशन ‘लगाम’ के तहत 11 हुड़दंगियों को दबोचा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: श्यामपुर क्षेत्र में जमीन के कब्जे को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त तनाव उत्पन्न हो गया। हालात उस समय और बिगड़ गए जब दोनों पक्ष लाठी-फावड़े लेकर आमने-सामने आ गए। सूचना पर सक्रिय हुई श्यामपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बड़ी घटना को टालते हुए “ऑपरेशन लगाम” के तहत 11 उपद्रवियों को मौके से हिरासत में ले लिया। पुलिस की तत्परता से गांव में तनाव की आग भड़कने से पहले ही बुझा दी गई।थाना श्यामपुर को डॉयल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम श्यामपुर (अमात्रा होटल के पास) कुछ लोग जमीन पर कब्जे को लेकर झगड़ा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नितेश शर्मा मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे, तो देखा कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर डंडे और फावड़े लेकर हमला करने को तैयार हैं।
पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए पहले तो सभी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब स्थिति और बिगड़ने लगी, तो पुलिस ने “ऑपरेशन लगाम” के तहत प्रिवेंटिव कार्रवाई करते हुए सभी 11 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। जांच में यह भी सामने आया कि जिन लोगों को पुलिस ने पकड़ा, उनका उक्त भूमि विवाद से प्रत्यक्ष रूप से कोई लेना-देना नहीं था। इससे यह प्रतीत होता है कि यह लोग गांव का माहौल खराब करने की मंशा से मौके पर एकत्र हुए थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम….
1:- जावेद पुत्र बहीद अहमद (31 वर्ष)
2:- रिहान अहमद पुत्र हबीब अहमद (19 वर्ष)
3:- शाकिब पुत्र बहीद अहमद (25 वर्ष)
4:- आबिद पुत्र बहीद अहमद (28 वर्ष)
5:- महताब पुत्र शहीद (32 वर्ष)
6:- कुर्बान पुत्र शहीद (31 वर्ष)
7:- उस्मान पुत्र शहीद (24 वर्ष)
8:- धर्मराज चौहान पुत्र योगेश चौहान (35 वर्ष)
9:- विकास चौहान पुत्र योगेश चौहान (32 वर्ष)
10:- प्रशान्त चौहान पुत्र दिलावर चौहान (25 वर्ष)
11:- भानू चौहान पुत्र दिलावर चौहान (19 वर्ष) सभी निवासी ग्राम श्यामपुर, थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार)पुलिस की कार्रवाई….
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया इन सभी उपद्रवियों को हिरासत में लेकर भारतीय न्यायक प्रक्रिया के तहत धारा 170 बीएनएसएस में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।पुलिस टीम में शामिल…
1:- थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा
2:- हे.का. चालक फिरासत हुसैन
3:- हे.का. बृजमोहन सिंह
4:- का. सुनील नेगी
5:- का. अजय चौहान
6:- हो.गा. विनोद कुमार