(IFWJ) का 72वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया…
इण्डियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) का 72वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया….
रुड़की :- स्टेट यूनियन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स
(उत्तराखण्ड) की रुड़की इकाई के तत्वावधान में इंडयिन फैडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स का 72वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष गुलबहार गौरी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने राष्ट्रीय संगठन के बारे में पत्रकारों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके साथ ही पत्रकारों के हित के लिये लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।
आज गुरुवार को ज़िला पंचायत अतिथि गृह सिविल लाइंस (डाक बंगला ) रुड़की के सभागार में इंडयिन फैडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स का 72वां स्थापना दिवस धूमधाम मनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि आजादी के बाद 28 अक्तूबर 1950 को नई दिल्ली जंतर मंतर पर देश के पत्रकारों के विशाल कार्यक्रम में पत्रकारों के हितों की रक्षा को लेकर इण्डियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स “IFWJ” की स्थापना की गई थी।फैडरेशन ने स्थापना के बाद पत्रकारों के हितों को लेकर 1956 में श्रमजीवी एक्ट लागू कराया तथा तब से पत्रकारों के हितों को लेकर अनेक लड़ाईयां लडी।उन्होंने कहा कि जिस फैडरेशन को पत्रकारों के हितों को लेकर 72 वर्ष पूर्व बनाया गया था,आज उसके सदस्य बनने पर हमे गर्व है।स्टेट यूनियन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के प्रदेश उपाध्यक्ष गुलबहार गौरी ने संगठन की स्थापना की विस्तार से जानकारी देने के साथ ही एकजुट होकर समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा दी। स्टेट यूनियन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स(उत्तराखण्ड) की रुड़की इकाई अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा दै जागरण ,महामंत्री दीपक मिश्रा दै जागरण अनुशासन समिति के अध्यक्ष जगदीश देशप्रेमी पंजाब केसरी ,अनुशासन समिति के वरिष्ठ सदस्य अंकित गर्ग प्रभारी अमर उजाला ,रमन त्यागी प्रभारी जागरण,दीपक सेमवाल प्रभारी हिन्दुस्तान , रामकुमार शर्मा प्रभारी राष्ट्रीय सहारा, अमित कुमार सैनी अमर उजाला, रीना डंडरियाल जागरण, सुरेंद्र वर्मा शाह टाईम्स उपस्थित रहे ।
सभी ने पत्रकार हितों की लड़ाई के लिए और संगठन को मज़बूत बनाने के लिए सभी तरह के प्रयास करने का संकल्प लिया