“कांवड़ मेला ड्यूटी पर कांवड़ मेला ड्यूटी पर आईआरबी-पीएसी जवानों को आईजी नीरू गर्ग ने किया ब्रीफ, दी सख्त हिदायतें…-पीएसी जवानों को आईजी नीरू गर्ग ने किया ब्रीफ, दी सख्त हिदायतें..
सेनानायक श्वेता चौबे और तृप्ति भट्ट ने दी जानकारियां, मेले में पीएसी और आईआरबी की कुल 10 कंपनियां तैनात

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले की सुरक्षा और व्यवस्था में तैनात आईआरबी और पीएसी के जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी नीरू गर्ग हरिद्वार पहुंचीं। उन्होंने आईआरबी और पीएसी के मुख्यालयों का निरीक्षण किया और ड्यूटी में लगे जवानों को सजगता और अनुशासन के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आईजी नीरू गर्ग ने बताया कि कांवड़ मेला 2025 में आईआरबी और पीएसी की कुल 10 कंपनियां और 1 प्लाटून तैनात हैं।
उन्होंने जवानों को स्पष्ट संदेश दिया कि संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाए और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल अपने प्रभारी या वरिष्ठ अधिकारी को दी जाए।
आईजी ने जवानों से अपेक्षा जताई कि श्रद्धालुओं और कांवड़ियों से मधुर, सहयोगात्मक और शालीन व्यवहार किया जाए, ताकि पुलिस की छवि और जनविश्वास मजबूत हो।
निरीक्षण के दौरान सेनानायक श्वेता चोबे (आईआरबी द्वितीय, देहरादून), तृप्ति भट्ट (40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार) और उप सेनानायक चक्रधर अंथवाल भी मौजूद रहे। आईजी ने कैंप परिसरों में जवानों की आवासीय और भोजन व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
उन्होंने मैस प्रबंधकों को निर्देश दिए कि जवानों को पोषक और गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले। इसके अलावा, स्वास्थ्य सुविधा के तहत सभी जवानों को प्राथमिक उपचार किट भी उपलब्ध कराए जाएं।
निरीक्षण के दौरान सेनानायकों से अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर सुधार से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आईजी नीरू गर्ग ने साफ कहा कि मेला ड्यूटी पूरी सतर्कता,
अनुशासन और मानवीय मूल्यों के साथ संपन्न की जानी चाहिए। यह केवल ड्यूटी नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं की सेवा और प्रदेश की प्रतिष्ठा से जुड़ा दायित्व है।