हरिद्वार

आईजी बोले, खराब परफॉर्मेंस वाले थाना प्रभारी हो रहे चिह्नित, सीओ भी हो जाएं अलर्ट..

बारिश के बीच पुलिस लाइंस, रानीपुर कोतवाली का किया निरीक्षण, आदर्श मैस का उद्घाटन, मां गंगा वाटिका में दुर्लभ फूल देख अचंभित हुए आईजी, पुलिसकर्मियों को दी शाबाशी..

पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: आइजी गढ़वाल करण सिंह नाग्नयाल ने ओआर लेते हुए थाना प्रभारियों को परफॉर्मेंस सुधारने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि खराब परफॉर्मेंस वाले थाना प्रभारियों को चिह्लित किया जा रहा है। वहीं, लंबित विवेचनाओं को लेकर सीओ को उनकी जिम्मेदारियों से आगाह किया। आइजी ने पुलिस लाइंस में आदर्श भोजनालय का उद्घाटन करते हुए पुलिस मॉर्डन स्कूल के लिए खरीदी गई नई बस भेंट की। रोशनाबाद पुलिस लाइंस पहुंचने पर आइजी गढ़वाल करण सिंह नागन्याल का एसएसपी अजय सिंह ने स्वागत किया। सेरिमोनियल गार्द ने शस्त्र ड्रिल कर सलामी दी। निरीक्षण के दौरान आइजी गढ़वाल ने एन्टीराइड उपकरणों, बुलेटप्रूफ जैकेट का भौतिक निरीक्षण किया। इसके बाद एसएसपी अजय सिंह के साथ कर्मचारी बैरक भवन पहुंचे आइजी रेंज नाग्नयाल ने पर्दा हटाकर आधुनिक भोजनालय का उद्घाटन किया। आइजी ने पार्श्व संगीत के बीच अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ नाश्ता किया। पुलिस माडर्न स्कूल रोशनाबाद के छात्रों के आवागमन के लिए खरीदी गई नई बस को स्कूल प्रशासन के सुपुर्द कर छात्रों को शुभकामनाएं दी। जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि धोखाधड़ी के प्रकरणों को गंभीरता से जांच कर ही रिपोर्ट दर्ज करें। खासतौर पर कहा कि सीओ की प्रथम जिम्मेदारी है कि उनके सर्किल में किसी भी दशा में विवेचना लंबे समय तक लंबित ना रहे। जल्द ही चारधाम यात्रा व कांवड़ मेला प्रारम्भ होना है, इससे पहले ही सभी थाना प्रभारी पेंडिंग विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर निस्तारण कर लें। कहा कि खराब परफॉर्मेंस दे रहे थाना प्रभारियों को चिन्हित किया जा रहा है। उनकी मॉनिटरिंग क्षेत्रीय कार्यालय से लगातार की जा रही है। अभियानों को सभी प्रभारी गंभीरता से लें। इस दौरान एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर बहादुर सिंह, सीओ लक्सर मनोज ठाकुर, सीओ सदर निहारिका सेमवाल, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ यातायात राकेश रावत आदि मौजूद रहे।
—————————————-
मां गंगा वाटिका ने किया मंत्रमुग्ध…
जिला पुलिस कार्यालय के आंगन में महक रही मां गंगा वाटिका पहुंचकर आइजी रेंज करण सिंह नाग्नयाल मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने जिरेनियम, रेननकुलस, मैमुलस जैसे ठंडे इलाकों में उगने वाले फूलों को हरिद्वार जैसे गर्म मौसम में उगाने में सफलता हासिल करने पर हैरानी जताई। साथ ही खुशी जताते हुए निरीक्षक विपिन चंद्र पाठक और वाटिका निर्माण में लगी पूरी टीम की सराहना की। साथ ही अन्य स्थानों पर भी ऐसी वाटिका बनाने की जरूरत जताई। आदर्श भोजनालय का उद्घाटन करने के दौरान आईजी ने पारंपरिक स्कूटर की सवारी भी की।
—————————————-
हर सप्ताह शस्त्र प्रशिक्षण लें पुलिसकर्मी…..
हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली का निरीक्षण करते हुए आइजी करण सिंह नगन्याल ने कोतवाली के महत्वपूर्ण अभिलेखों, कर्मचारी मैस, मालखाना एवं शस्त्रागार का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए अधूरे रजिस्टरों को अपडेट कर अनुपालन से अवगत कराने के निर्देश दिए। लंबित माल का निस्तारण करने, पुलिसकर्मियों को सप्ताह मे एक दिन शस्त्र प्रशिक्षण देते हुए उनकी सफाई कराने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक रानीपुर को दिए। साथ ही प्रभारी निरीक्षक को रोजाना शाम के समय कर्मचारियों से उनके कार्यों के सम्बन्ध में फीडबैक अवश्य लेने और अलग-अलग टास्क प्रदान करने के निर्देश भी दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!