
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कनखल की कृष्णानगर कालोनी में रजवाहे से सटी सिंचाई विभाग की भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर लेने का मामला सामने आया है। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से लेकर सिंचाई विभाग के अफसर चुप्पी साधे हुए है, उनकी चुप्पी के तरह तरह के मायने निकाले जा रहे है। रातों रात पूरी तरह से अवैध निर्माण जारी है जबकि उससे सटी संपत्ति में सिंचाई विभाग ने अपनी हदबंदी करते हुए लाल निशान भी लगाया हुआ है। पूरा मामला कुछ यूं है। कृष्णानगर रजवाहे की पुलिया से चंद कदम की दूरी यह अवैध निर्माण धडल्ले से किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सिंचाई विभाग के रजवाहे से सटी करीब पंद्रह से बीस फुट भूमि पर कब्जा कर लिया गया है। कब्जाधारक ने अपनी संपत्ति में सिंचाई विभाग की भूमि को भी मिला लिया है और उस पर निर्माण कर लिया है। हैरानी की बात यह है कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अफसर भी अवैध निर्माण को लेकर आंखें मूंदे बैठे है और सिंचाई विभाग के अफसर अपनी भूमि पर कब्जा हेाते हुए देख रहे है। बताते है कि वैसे तो सिंचाई विभाग के अफसर अक्सर अपनी भूमि को लेकर सक्रिय रहते थे लेकिन जब से निर्माण हो रहा है तब से उनका रुख इस तरफ नहीं हुआ है।सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण तब किया जा रहा है जब जिलाधिकारी खुद एचआरडीए के उपाध्यक्ष है।
इस तरह के निर्माण को लेकर पूरे क्षेत्र में अलग तरह की ही चर्चाएं बनी हुई है।