नगरपंचायत क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा अवैध निर्माणों का गोरखधंधा..
बिना प्रक्रिया के मुकम्मल होते निर्माण, अधिकारियों पर सवालिया निशान..
पंच👊नामा
पिरान कलियर: कमर्शियल निर्माण को वैध करने के लिए बाकायदा नियमावली मौजूद है, यदि शहरी इलाकों का निर्माण है तो वह एचआरडीए के अधीन नक्शा पास कराकर किया जाता है, जबकि प्राधिकरण से बाहर निर्माण को नगरपंचायत से एनओसी लेना और पूरा प्रावधान करने पर निर्माण वैध होता है, लेकिन इसे अधिकारियों की लापरवाही कहे या निर्माणधारकों का दुस्साहस की बिना एनओसी और बिना प्रक्रिया के निर्माण धड़ल्ले से जारी है। पिरान कलियर नगरपंचायत क्षेत्र में धड़ल्ले से कमर्शियल निर्माण हो रहे है कई जगहों पर कॉलोनियां भी काटी जा रही है, विडंबना देखिये निर्माण धारकों ने नगरपंचायत का दरवाजा खटखटाने तक की जहमत गवारा नही है।
इससे भी बड़ी बात ये है कि नगरपंचायत अधिकारियों ने इन निर्माणों पर कोई गौर नही किया, हालांकि अब नगरपंचायत के अधिकारी एक हफ़्ते में नोटिस देने और उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कह रहे हैं।
गौरतलब है कि पिरान कलियर नगरपंचायत क्षेत्र रुड़की विकास प्राधिकरण से बाहर हो गया था, प्राधिकरण की दखल खत्म होने के बाद ये निर्माणों का जिम्मा नगरपंचायत पर है। जहां कमर्शियल निर्माण के लिए बाकायदा नगरपंचायत से एनओसी लेना और आगे की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद निर्माण वैध होता है। लेकिन विडंबना देखिए वर्तमान में कलियर नगरपंचायत क्षेत्र में धड़ल्ले से कमर्शियल निर्माण जारी है।
कई जगहों पर कॉलोनियां भी काटी गई है लेकिन निर्माण धारकों ने नगरपंचायत से एनओसी तक लेना गवारा नही समझा, न ही नगरपंचायत अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई, कई निर्माण मुकम्मल होने की कगार पर है।
नगरपंचायत अधिशाषी अधिकारी गौहर हयात से जब इस बाबत जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया नगरपंचायत से निर्माण धारकों ने कोई भी एनओसी नही ली है, जब उनसे इस संबंध में कार्रवाई पर पूछा जिस तो उन्होंने साफ कहा कि एक हफ्ते में उच्चाधिकारियों की रिपोर्ट प्रस्तुत कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
