: चुनाव से पहले सफेद सोने की लूट को मिली खुली छूट
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: अवैध खनन के लिए बदनाम हरिद्वार में इन दिनों सफेद सोने की जमकर लूट मची हुई है। एक “मंत्री, दो विधायक और कई सत्ताधारी नेताओं के संरक्षण में स्थानीय खनन माफिया रात भर जेसीबी मशीनों से गंगा का सीना चीर रहे हैं। पथरी से लेकर लक्सर तक गंगा और किनारों के खेतों को भी माफिया नहीं बख्श रहे हैं। इस संगठित लूट को “सरकारी छूट मिलने से खजाना समेटने में एक विधायक जी के हाथ छोटे पड़ गए तो उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश से खनन माफिया की पूरी फौज बुला ली है। विधायक जी अपनी “दबंगई के लिए बदनाम हैं और हर काम ठोक बजाकर करते हैं। इलाके के “किंग माने जाते हैं, इसलिये विधायक जी के बुलावे पर हरिद्वार पहुंचा अत्याधुनिक मशीनों से यूपी के खनन माफियाओं का अमला अब गंगा में उतर चुका है। चुनाव से पहले गिनती के दो-ढाई महीनों को गनीमत मानते हुए मंत्री-विधायक ना सिर्फ पिछले साढे 4 साल का हिसाब चुकता कर रहे हैं, बल्कि आने वाले चुनाव की तैयारी भी जेसीबी मशीनों की मदद से खूब की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि खनन से जुड़े सत्ताधारी होने इसे लोकल ग्रामीणों का रोजगार बताकर आने वाले चुनाव के फायदे गिना डाले हैं। इसलिए जिले के अफ़सर “बड़े दरबार का हुक्म बजाने को मजबूर हैं। खनन का खुला खेल शुरू होने से कुछ गांवों में मंत्री और विधायकों की जय जयकार जरूर हो रही है। लेकिन हकीकत यह है कि लोकल ग्रामीण सिर्फ दिहाड़ी मजदूरी ही कमा पा रहे हैं। बड़े खनन माफिया और नेता खुद करोड़ों के वारे न्यारे कर रहे हैं। उन्हें मालूम है कि अफसरों की आंखों पर पट्टी बांधी गई है। कोई कुछ बिगड़ने वाला नहीं है। गंगा किनारे जिन काश्तकारों के खेत जेसीबी मशीन चला कर तबाह किए जा रहे हैं, वह लाख गुहार लगाएं, पर कोई सुनवाई होने वाली नहीं है। देखना यह होगा कि दोनों हाथों से सरकारी खजाना लूटने के बाद भी आने वाले चुनाव में ऐसे नेताओं की नैया पार लगती है या नहीं।