असर: खनन कारोबारी से लेनदेन पर दारोगा सस्पेंड…..
: पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत ने लिया एक्शन..
: वायरल हो रहा था बातचीत का आडियो क्लिप..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: खनन कारोबारी से मोबाइल पर लेनदेन की बातचीत करना आखिरकार दारोगा को भारी पड़ गया। पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बहादराबाद थाने की शांतरशाह पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा लक्ष्मण दत्त जोशी को सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है कि “पंच👊 नामा… ने सबसे पहले इस खबर को आप तक पहुंचाया था। जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर पूरे मामले पर जांच बैठा दी है। दारोगा के साथ-साथ एक महिला कांस्टेबल की भूमिका भी जांच की जद में है। दारोगा जिस मैडम के लिए 500 रुपये मांगता हुआ सुना जा रहा है, वह लंबे समय से बहादराबाद थाने को एक पुलिस चौकी में तैनात है।
शुक्रवार को जिले के एक दारोगा और खनन कारोबारी के बीच रुपयों के लेन-देन की बातचीत से जुड़ा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस ऑडियो में दारोगा कम पैसों को लेकर खनन कारोबारी पर नाराज हो रहा है। पूरे पैसे ना देने पर यह धमकी भी दे रहा है कि सारे पैसे वापस ले जाए। इतना ही नहीं दारोगा एक “मैडम के नाम पर भी खनन कारोबारी से 500 रुपए मांगता हुआ सुनाई दे रहा है। आपके प्रिय समाचार पोर्टल “पंच 👊 नामा… ने सबसे पहले यह खबर ब्रेक की थी, जिसका संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने जांच कराई। शुरूआती पड़ताल में सामने आया कि आडियो में जिस दारोगा की आवाज सुनाई दे रही है, वह बहादराबाद थाने की शांतरशाह चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक लक्ष्मण दत्त जोशी है। खनन कारोबारी भी चौकी क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है।
इस मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए डा. योगेंद्र सिंह रावत ने दारोगा लक्ष्मण दत्त जोशी को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पूरे मामले पर जांच बैठाते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय से रिपोर्ट मांगी है।
——————–
खनन कारोबारी की भी होगी जांच
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि खनन कारोबारी ने ही यह ऑडियो वायरल की है। इसके पीछे उसका क्या उद्देश्य रहा होगा, यह भी जांच का विषय है। इस पर भी एसएसपी ने रिपोर्ट मांगी है।
—————–