
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरकी पैड़ी क्षेत्र में भाजपा नेता द्वारा दोबारा शुरू कराए गए अवैध निर्माण के खुलासे के बाद हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) हरकत में आ गया।
शनिवार को मामले के उजागर होने के 24 घंटे के भीतर ही प्राधिकरण की टीम ने हनुमान घाट क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को न सिर्फ रुकवाया, बल्कि संबंधित भवन को सील कर एफआईआर भी दर्ज कराई।
दरअसल, पंच👊नामा ने शनिवार को प्रकाशित अपनी विशेष रिपोर्ट में खुलासा किया था कि हरकी पैड़ी क्षेत्र में दुकानों के ऊपर चल रहे अवैध निर्माण को एचआरडीए की टीम ने रोका तो जरूर, लेकिन टीम के लौटते ही सत्ता पक्ष के करीबी नेता ने फिर से निर्माण शुरू कर दिया।
इगास और रविवार की छुट्टी का फायदा उठाकर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। रिपोर्ट में सवाल उठाया गया था कि क्या आइएएस अंशुल सिंह के हरिद्वार से जाने के बाद एचआरडीए फिर पुराने ढर्रे पर लौट आया है।
रविवार को पंच👊नामा की खबर का संज्ञान लेते हुए एचआरडीए उपाध्यक्ष सोनिका सिंह के निर्देश पर प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने हनुमान घाट क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से रुकवाते हुए भवन को सील कर दिया।
विभागीय जांच में पता चला कि भवन स्वामी कृष्ण बजाज और प्रीतम बजाज — ने पहले से सील किए गए निर्माण स्थल की सील तोड़कर दोबारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया था।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यह हरकत उत्तराखंड नगर एवं ग्राम योजना तथा विकास अधिनियम, 1973 की धारा 27 एवं 28 का सीधा उल्लंघन है। न सिर्फ यह विधिक अपराध है, बल्कि आदेशों की अवमानना भी है।
इस आधार पर दोनों भवन स्वामियों के विरुद्ध कोतवाली हरिद्वार में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एचआरडीए ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण सख्त वर्जित रहेगा और इस तरह की गतिविधियों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



