शिक्षाहरिद्वार

बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान: उमेश कुमार..

इंपीरियल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए खानपुर विधायक, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, किया जागरूक..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
गोल्डन भाई- पिरान कलियर/रुड़की: इंपीरियल पब्लिक स्कूल भारापुर में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमे खानपुर के विधायक व वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि उमेश कुमार ने फीता काटकर की। स्कूल के वार्षिक उत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। बच्चों ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया, कई छात्र-छात्राओं ने ड्रामा, नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया, पर्यावरण, पेड़ की अंधाधुंध कटाई से हानि, हिंदू मुस्लिम एकता, देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में स्कूल के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कार और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनका शैक्षणिक मार्गदर्शन किया।इस अवसर पर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए। उन्होंने कहा जिस तरह स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, इसको देखकर ऐसा लगता है कि शिक्षक और छात्र काफी मेहनत करते हैं। उमेश कुमार ने कहा शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए। छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत हद आवश्यक है। उमेश कुमार ने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।वही स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर शहजाद कुरैशी व प्रिंसिपल हिना कुरैशी ने कहा कि बच्चों ने अद्भुत कार्यक्रम प्रस्तुत किए, सभी बच्चे बधाई के पात्र है। उन्होंने बच्चो के साथ साथ शिक्षकों को भी सफल कार्यक्रम की बधाई दी। कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियां बजाकर बच्‍चों का उत्‍साह बढ़ाया, अंत मे सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर युवा समाजसेवी गोल्डन भाई, वाइस प्रिंसिपल फुरकान अहमद, शिवानी, नेहा सैनी, मुफ्ती सुलेमान कासमी, शशि देवी, मोनिका, मनीषा, पूजा गुप्ता, सोनी पंडित, मनोज कुमार, हाजी इस्लाम, हाजी नौशाद, तशव्वर अली, इसरार शरीफ, सैफ अली, नावेद अली, मुबारिक अली आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!