
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: डीजे पर डांस करने के दौरान शुरू हुए झगड़े में पथरी क्षेत्र के शिवगढ़ में बारातियों के दो गुटों में जमकर लाठी डंडे चले। जिससे महिलाओं समेत कई लोगों के सिर फूटे। किसी के हाथ तो किसी के पैर में चोट आई। दूसरी तरफ बहादराबाद क्षेत्र में शादी का न्यौता देने गए दो लोगों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसके अलावा बहादराबाद क्षेत्र में ही एक शादी के दौरान कुछ लड़कों ने हलवाई और वेटरों पर हाथ साफ कर दिया।
जिससे अफ़रा तफरी मच गई। अलग-अलग मामलों में पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा बहाराबाद क्षेत्र में शराब पीकर झगड़ा करने वालों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
————————————-केस-1
पथरी क्षेत्र के गांव शिवगढ़ से एक बारात लक्सर क्षेत्र में गई थी। बारात में डीजे पर नाचने के दौरान कुछ युवकों में मारपीट हो गई। उस समय बारातियों ने दोनों गुटों को समझा बुझाकर शांत करा दिया। लेकिन बारात शिवगढ़ लौटी तो पहले से लाठी डंडे लेकर तैयार खड़े एक युवक के परिजन दूसरे गुट पर टूट पड़े। दोनों ओर से जमकर गाली-गलौच व मारपीट के दौरान लाठी डंडे चले। महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन इससे पहले ही दोनों गुट मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल निकल गए। पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच की जा रही है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
————————————-केस-2
बहादराबाद क्षेत्र गांव दादुपुर वाजिदपुर निवासी वेदपाल ने तहरीर देकर बताया कि 24 फरवरी को गांव के ही मांगेराम के यहां शादी का प्रोग्राम था। उसका बेटा शेखर व मांगे राम घूम-घूम कर न्यौता दे रहे थे। आरोप लगाया कि पहले से ही घात लगाकर बैठे गांव के अरुण व उसके पिता किशनपाल ने लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे शेखर के सिर पर गंभीर चोट आई। आरोप लगाया कि पाठल व लाठी लेकर शेखर व मांगेराम पर जानलेवा हमला किया। गाली-गलौच करते हुए धमकी भी दी। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
————————————-केस-3
बहादराबाद के गांव बेगमपुर निवासी राजदेव ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर बताया कि सोमवार की रात उसकी बहन की शादी थी। जिसका समारोह कलियर मार्ग स्थित एक वेंकट हाल में चल रहा था। उसी समय शादी में गौरव, प्रवीण, ऋतिक, रूपेश निवासीगण बहादराबाद खाने को लेकर हलवाई के साथ कहासुनी करने लगे। वहां पर मौजूद वेटर बिट्टू, अंकुर, लक्की ने विरोध किया। आरोप है कि उन्होंने वेटरों के साथ मारपीट कर दी। बीच बचाव कराने पर राजदेव के साथ भी मारपीट की। जिससे चारों घायल हो गए। हंगामा होने पर भीड़ जमा हो गई और आरोपी भाग खड़े हुए। बाजार चौकी प्रभारी यशवीर नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
————————————-केस – 4
पुलिस को सूचना मिली कि रोहालकी अण्डर पास स्थित देशी शराब के ठेके के पास कुछ लोग हो-हल्ला कर रहे है, एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि शराब पीकर संजय पुत्र ब्रहमपाल , बिट्टू चौहान पुत्र तहार सिंह, संदीप चौहान पुत्र कमलेश चौहान समस्त निवासीगण बहादराबाद आपस में लड -झगड कर हो हल्ला कर रहे थे और ठेके के शटर को लातों से पीट कर गाली गलौच कर रहे थे। पुलिस के समझाने पर भी आरोपी नहीं माने तो उन्हें गिरफ्तार कर बहादराबाद थाना लाने के बाद चालान कर दिया गया।
————————————-
पुलिस टीम….
1- अपर उपनिरीक्षक राकेश कुमार, थाना बहादराबाद हरिद्वार
2- कानि. शाह आलम, थाना बहादराबाद हरिद्वार
3- कानि. माहेश्वर थाना बहादराबाद हरिद्वार हरिद्वार
4- कानि. जयपाल थाना बहादराबाद हरिद्वार
5- हो0गा0 अरविन्द थाना बहादराबाद