
पंच👊नामा
रुड़की: नए साल के मद्देनजर पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल की ओर से दिए गए निर्देशों पर अमल करते हुए कलियर पुलिस ने क्षेत्र में किराएदारों का सत्यापन और सामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर अभियान छेड़ दिया।

इंस्पेक्टर कलियर रविंद्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने धनौरी क्षेत्र में गुड चर्खियों में दूसरे प्रदेश से आए काम करने वाले मजदूरों, फल विक्रेता, फड लगाकर मूंगफली बेचने वालों और किराए के मकान में रहने वाले किराएदारों का सत्यापन किया।

इस दौरान बिना सत्यापन किराएदार रखने वाले मकान मालिकों के चालान काटकर 70 हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया। वहीं, धनौरी क्षेत्र में स्कूल कॉलेज के आस-पास घूमने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी अभियान चला कर कार्रवाई की गई। बुलेट में तेज आवाज़ वाले साइलेंसर लगाकर पटाखे छोड़ने और खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ढाई हजार रुपए के चालान किया साथ ही दो वाहनों को सीज भी कर दिया गया।

इंस्पेक्टर कलियर रविंद्र शाह ने बताया कि नए साल के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक महिपाल सिंह सैनी, हैड कांस्टेबल भाव सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।
—————————————-
50 किलो मांस के साथ तीन गिरफ्तार…….
पशु काटने व गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध भी कलियर पुलिस ने कार्रवाई की। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक पिरान कलियर रविंद्र शाह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।
टीम को वर्दी व सादे वस्त्रों में कस्बा पिरान कलियर ग्राम वार्ड नंबर एक कलियर में भेजा गया व सर्चिंग की गई। अपने घर के परिसर में भैंस वंशीय पशुओं को काट रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। 50 किलो भैंस वंशीय मांस भी बरामद हुआ। जिसे नष्ट कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज, उपनिरीक्षक भानु प्रताप, हैड कांस्टेबल रविंद्र बालियान व अंकित कुमार शामिल रहे।
—————————————-
गिरफ्तार आरोपी….
1. मुन्ना पुत्र शाहनवाज निवासी कुरैशी मोहल्ला वार्ड नंबर 1 कस्बा व थाना पिरान कलियर
2. मुराद अली पुत्र हाशिम अली निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार
3. असलम पुत्र इर्तज़ा निवासी मोहल्ला कुरैशियान कस्बा थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी कलियर