
पंच👊नामा-खानपुर: हर तबके को साथ लेकर चलना और हर घर सरकारी योजनाओं को पहुँचाना के काम किया जाएगा, ये कहना है खानपुर विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी शमीम साबरी का, हाजी शमीम क्षेत्र के नगला इमरती गाँव मे नुक्कड़ बैठक को सम्बोधित कर रहे थे, जहा उन्होंने लोगों से चहुमुखी विकास करने का वादा किया। उन्होंने कहा राजनीति में सिर्फ सेवा करने के मकसद से वह आए है और जनता की तमाम समस्याओं को हल कराकर ही वह दम लेंगे।
खानपुर विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के घोषित प्रत्याशी हाजी शमीम साबरी लगातार जनता के दरबार मे हाजिरी लगा रहे है, डोर-टू-डोर और नुक्कड़ बैठकों के जरिये अपनी बात जनता तक पहुँचा रहे है, आज विधानसभा क्षेत्र के नगला इमरती गाँव मे मुजम्मिल मलिक के आवास पर शान इलाही की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में गाँव के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे, जहा शमीम साबरी ने लोगो से वोट की अपील की। इस दौरान पार्टी की नीतियों को बताया गया और क्षेत्र के विकास पर भी खूब चर्चा हुई। शमीम साबरी ने कहा उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास और हर घर सरकारी योजनाओं को पहुँचाना है। मौजूद लोगों ने हाजी शमीम साबरी को आश्वस्त करते हुए भरपूर समर्थन का आश्वासन दिया। इस मौके पर अब्दुल वसीम, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गुफरान, अदनान रशीद, उमेश पनियाला, वसीम बाबा, साहुल खान, सरफराज मलिक, मुस्तफा, कारी रियासत आदि जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।