
पंचनामा-ब्यूरो
सुल्तान, हरिद्वार: कुछ घंटे पहले तक हरिद्वार के प्रभारी एसएसपी रहे हिमांशु वर्मा जिले से रवाना होने से पहले यानि चलते-चलते 23 पुलिसकर्मियों के तबादले कर गए। इनमें छह चालक पुलिसकर्मी शामिल हैं। कइयों को लाइन से निकालकर थाने कोतवाली भेजा गया है। जबकि कुछ को इधर से उधर किया गया है।

हालांकि, एसपी क्राइम रहे हिमांशु वर्मा पुलिस कप्तान डा. योेगेंद्र सिंह रावत के ट्रेनिंग पर जाने के बाद से पिछले चार पांच दिन से प्रभारी एसएसपी के तौर पर काम काज संभाल रहे थे, लेकिन यह तबादले उन्होंने हरिद्वार से बागेश्वर एसपी के तौर पर रवाना होने से पहले यानि चार्ज के आखिरी दिन तीन नवंबर को किए हैं। नए एसएसपी अजय सिंह को शायद ही इसकी जानकारी हो, लेकिन इसको लेकर पुलिसकर्मियों में सुगबुगाहट है। इस बारे में जब मौजूदा पुलिस कप्तान अजय सिंह का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनके आधिकारिक मोबाइल नम्बर पर कॉल डायवर्ट का विकल्प आता रहा।

प्रभारी एसएसपी हिमांशु वर्मा की ओर से गुरुवार को जारी अलग-अलग तबादला सूचियों के अनुसार रानीपुर कोतवाली में तैनात हैड कांस्टेबल चालक दलबीर सिंह भंडारी को पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय, कांस्टेबल चालक दीपक नेगी कोतवाली मंगलौर से गंगनहर कोतवाली, कांस्टेबल चालक मंगत सिंह सीओ मंगलौर कार्यालय से कोतवाली मंगलौर, गंगनहर से कांस्टेबल चालक यशपाल सिंह सीओ मंगलोर कार्यालय, चालक रविंद्र नेगी पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय से थाना सिडकुल, सिडकुल से कांस्टेबल चालक नीलय यादव का तबादला कोतवाली रानीपुर किया गया है। जबकि बुग्गावाला थाने में तैनात कांस्टेबल इमरान अली को लक्सर कोतवाली, प्रभाकर थपलियाल को लक्सर से कोतवाली रानीपुर, दिगंबर राणा और राजेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से यातायात लाइन हरिद्वार, कांस्टेबल राजीव को पथरी से थाना सिडकुल, बीडीएस में तैनात कांस्टेबल भूपेंदर गिरी को कोतवाली नगर, थाना बहादराबाद से मुकेश नेगी को कनखल, कांस्टेबल विक्टेश्वर को कोतवाली नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय से कांस्टेबल मनोज यादव को कोतवाली नगर, कोतवाली नगर से विरेंद्र शर्मा को थाना बहादराबाद, पुलिस लाइन से सुरेश को थाना पत्नी और नरेंद्र राणा को कोतवाली नगर एसपी क्राइम कार्यालय में तैनात आशीष को शहर कोतवाली और पुलिस लाइन से अनिल कुमार को कोतवाली रानीपुर भेजा गया है। इनके अलावा लक्सर से महिला कांस्टेबल दीपा कल्याणी एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स, कोतवाली नगर से महिला कांस्टेबल दीपमाला को थाना सिडकुल और मंगलौर से कांस्टेबल नीरज का ट्रांसफर थाना श्यामपुर किया गया है।

अभय सिंह को एसपी देहात की जिम्मेदारी……
हरिद्वार: शासन ने गुरुवार को कई पुलिस अधिकारियों के तबादले किए। इनमें उधमसिंहनगर जिले में तैनात तेज़ तर्रार पुलिस अधिकारी अभय प्रताप सिंह को एसपी देहात उधमसिंहनगर की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभय सिंह हरिद्वार में पुलिस उपाधीक्षक के तौर पर तैनात रहे हैं और उनकी गिनती प्रदेश के कर्मठ और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों में होती है।