हरिद्वार

क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में बच्चों ने वोट डालकर किया हैड बॉय, हैड गर्ल और स्कूल कैप्टन का चुनाव..

बच्चों को चुनाव प्रणाली से रूबरू कराने के लिए स्कूल का अनूठा प्रयास, मुहम्मद उजैर हैड बॉय, सालिहा हैड गर्ल व सिराज बने कैप्टन..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर का “क्रिसेंट पब्लिक स्कूल” शनिवार को चुनावी रंग में नज़र आया। दरअसल, बच्चों को देश की चुनाव प्रणाली से रूबरू कराने के लिए स्कूल प्रबंधन ने इस बार अनूठा प्रयास किया। जिसके तहत बच्चों ने स्टूडेंट काउंसिल के लिए बाकायदा नामांकन से लेकर मतदान तक की पूरी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भागीदारी की। आम चुनाव की तरह ही नामांकन हुआ और फिर प्रचार के बाद शनिवार को छात्र-छात्राओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए मुहम्मद उजैर को हैड बॉय, सालिहा को हैड गर्ल व मुहम्मद सिराज अली को स्कूल कैप्टन चुना। इस प्रक्रिया में चुनाव अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी और पीठासीन अधिकारी तक की भूमिका स्कूल के स्टाफ ने अदा की। अभी तक अपने मां-बाप और परिजनों को वोट डालते हुए देखने वाले बच्चे खुद वोट डालकर बेहद उत्साहित और आत्मविश्वास से लबरेज़ नजर आए।
—————————————-मौहल्ला पांवधोई, गुघाल रोड स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल अपने यहां पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ रोजमर्रा काम आने वाली गतिविधियों में पारंगत करने के लिए व्यवहारिक शिक्षा पर भी ध्यान देता है। जिसके तहत इस बार स्टूडेंट काउंसिल इलेक्शन कराए गए। स्कूल के डायरेक्टर रिज़वान अहमद जी ने बताया कि “लोकतंत्र में चुनाव अत्यन्त महत्वपूर्ण होते हैं। इसलिए हमने चुनाव सम्बन्धित ज्ञान जैसे पर्चा भरना, चुनाव चिन्ह वितरण, चुनाव प्रचार करना, मतदान करना इत्यादि तथ्यों को प्रयोगात्मक माध्यम से विद्यार्थियों को प्रदान करने की कोशिश की है, जो निकट भविष्य में भी जारी रहेगी। बताया कि इस चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण कराने में स्कूल का स्टाफ, मौहम्मद रईस अहमद, असलम खाँन, जमील अहमद, मुहम्मद दिलशाद, अब्दुल कादिर, मेहरबान अली, शबाना खाँन, ज़ीनत पाशा, सरफराज अली आदि का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। चुनाव के नतीजे में मुहम्मद उजैर को हैड बॉय, सालिहा को हैड गर्ल एवं मुहम्मद सिराज अली को स्कूल कैप्टन चुना गया। चुनाव प्रक्रिया में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल की इस पहल की अभिभावकों ने ख़ूब सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!