हरिद्वार

कलियर की सुध लेने पहुंचा वक्फ बोर्ड प्रतिनिधिमंडल, सदस्यों ने देखी समस्याएं..

सालाना उर्स के मद्देनजर हरकत में आया उत्तराखंड वक्फ बोर्ड..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: उत्तराखण्ड वक्फबोर्ड का गठन होने के बाद मंगलवार को बोर्ड के पांच सदस्य पिरान कलियर पहुंचे जहां उन्होंने दरगाह कार्यालय सहित लंगर खाने, अर्धनिर्मित गेस्टहाउस व तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी साबिर पाक के सलाह उर्स के मद्देनजर बोर्ड ने प्रस्ताव पास कर एक समिति बनाई है, जो उर्स के दौरान स्तिथि पर नज़र रखेगी।समिति का अध्यक्ष मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी को बनाया गया है।गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भाजपा नेता शादाब शम्स को उत्तराखण्ड वक़्फबोर्ड का अध्यक्ष चुना गया था, जिसके बाद आज वक़्फबोर्ड सदस्य राव मुन्फैत अली, डॉ मुहम्मद हसन, इक़बाल अहमद, अनीस अहमद अंसारी व अली नक़वी पिरान कलियर पहुंचे जहां उन्होंने दरगाह कार्यालय सहित लंगर खाने, अर्धनिर्मित गेस्टहाउस, साबरी गेस्टहाउस, तालाब आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी वक़्फ़ सदस्यों ने लंगर खाने व तालाब और गेस्टहाउस में फैली गंदगी को देखते हुए नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा पिरान कलियर को लेकर भ्र्ष्टाचार और यहां होने वाली व्यवस्थाओं की भारी शिकायतें उन्हें मिल रही हैं जिसको लेकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि आगामी उर्स को लेकर वक़्फबोर्ड की एक बैठक में प्रस्ताव पास किया गया है। प्रस्ताव में एक 6 सदस्य समिति का गठन किया गया है। समिति का अध्यक्ष मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी को बनाया गया है। समिति उर्स के दौरान होने वाली गतिविधियों पर नज़र रखेगी ओर रिपोर्ट बना कर वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष के समक्ष रखेगी। इस अवसर पर प्रबन्धक शफ़ीक़ अहमद, इंतखाब आलम, राव सिकन्दर, शारिक नियाज़ी, असद साबरी, हाजी लाला, ड़ॉ. शहज़ाद, फैजान एडवोकेट, तनवीर त्यागी सहित आदि लोग उपस्तिथ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!