पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़े थोड़ी जेल में बंद कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि के शूटर हरिद्वार में तीन हत्याओं को अंजाम देने वाले थे उन्हें ऑनर किलिंग के चलते हरिद्वार में एक महिला का कत्ल करना था। जबकि रुड़की व मंगलोर क्षेत्र में 2 गवाहों को मौत के घाट उतारने का काम भी प्रवीण वाल्मीकि ने उन्हें सौंपा था। एसटीएफ की पड़ताल में यह बात सामने आई है। जल्द ही ऑनर किलिंग के साजिशकर्ताओं समेत अन्य आरोपियों का नाम सामने आएगा।
उत्तराखंड एसटीएफ की एक टीम ने 2 दिन पहले देहरादून से नरेंद्र वाल्मीकि के तीन शूटरों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सूत्रों ने बताया कि उन्हें हरिद्वार में तीन हत्याओं के लिए हायर किया गया था। जिनमें रुड़की और मंगलोर क्षेत्र में दो गवाहों की हत्या होनी थी। जबकि तीसरा कत्ल “ऑनर किलिंग के चलते हरिद्वार की एक महिला का होना था। एसटीएफ यह जानने में जुट गई है कि हरिद्वार में ऑनर किलिंग के चलते आखिर कौन शख्स, किस महिला का कत्ल कराना चाहता था। ऑनर किलिंग यानी सम्मान की खातिर हत्या अमूमन दूसरी जाति-समुदाय में प्रेम प्रसंग या शादी करने पर ही होती आई है। सूत्रों का कहना था कि उन्हें ऐन मौके पर महिला की जानकारी दी जानी थी। लेकिन इससे पहले ही एसटीएफ के हाथ उनके गिरेबान तक पहुंच गए। ऑनर किलिंग की साजिश को सुलझाने के लिए हरिद्वार की पुलिस भी जुट गई है। वही रुड़की और मंगलोर क्षेत्र में जिन दो लोगों की हत्या होनी थी, वह प्रवीण वाल्मीकि के खिलाफ पुराने मामलों में गवाह बताए जा रहे हैं।