
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ यात्रा के अंतिम चरण में भी पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रही है। पुलिस ने ड्यूटी ही नहीं, बल्कि इंसानियत का भी फर्ज अदा किया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि डाक कांवड़ की भागमभाग में दौरा पड़ने के कारण एक कांवड़िया बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा, सूचना पर तत्काल बहादराबाद थानाध्यक्ष अनिल चौहान मय पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे और अपनी गाड़ी से कांवड़िए को अस्पताल पहुँचाया,
साथ ही कांवड़िए के पास पैसे न होने पर थानाध्यक्ष ने इलाज के पैसे भी अपने पास से दिए। फिलहाल कावड़िये की हालत में सुधार है और खतरे से बाहर है।
वही दूसरी ओर हाइवे पर बाइक फिसलने के कारण एक कांवड़िया गिर पड़ा जिसके कारण वह चोटिल हो गया, मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष ने घायल कावड़िए को फर्स्ट एड कराकर वापस भेजा गया, तुरंत उपचार मिलने पर कावड़िए ने हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया।
थानाध्यक्ष अनिल चौहान ने बताया दौरे के कारण बेहोश होने वाला कांवड़िया गौरव शर्मा पुत्र रामपाल शर्मा निवासी धोरडी जिला शामली उत्तरप्रदेश का निवासी है। जबकि बाइक से फिसलने वाला कावड़िये का नाम विनोद पुत्र सोमपाल है।
—————————————-
“हिन्दू रीतिरिवाज के साथ किया दाह संस्कार…..
घाट पर जिन्दी बसर कर रहे एक व्यक्ति की तबियत खराब होने पर उसकी मौत हो गई। मृतक का कोई रिश्तेदार/परिचित न होने के कारण हरिद्वार पुलिस ने उसका दाह संस्कार किया। हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी आंनद मेहरा ने बताया होटल गंगा हैरिटेज के सामने कांगड़ा घाट पर एक व्यक्ति रहता था, जिसकी तबियत बिगने के कारण मौत हो गई। कांस्टेबल मुकेश डिमरी को साथ लेकर मृतक व्यक्ति का श्मशान घाट पर हिन्दू रीतिरिवाज के तहत दाह संस्कार किया गया। दोनों नेके कामों में सहयोग करने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने शाबाशी दी।