पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दहेज उत्पीड़न के आरोप में दर्ज कराए गए मुकदमे का बदला लेने के लिए ससुरालियों ने अपनी बहू का मोबाइल नंबर अश्लील साइट पर डाल दिया। विवाहिता के मोबाइल पर लगातार अंजान कॉल आने शुरू हुए तो इसका पता चला। अब विवाहिता ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के मुताबिक, एक विवाहिता ने चंडीगढ़ में अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। विवाहिता ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि बुधवार से उसके मोबाइल फोन नंबर पर अश्लील मैसेज व फोन कॉल आने शुरू हो गए। उसने कुछ नंबर को ब्लॉक कर दिए और कुछ नंबर पर अपने परिचित के माध्यम से बात कराई। तब पता चला कि उसका मोबाइल नंबर एक अश्लील साइट से मिला है। विवाहिता ने आरोप लगाया कि रंजिश के चलते ससुराल पक्ष ने उसका मोबाइल फोन नंबर अपडेट किया है। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि ससुराल पक्ष के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।