पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तरी हरिद्वार में खुलेआम गुंडागर्दी का एक मामला सामने आया है। पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने एक व्यापारी की दुकान में घुसकर उसके बेटे की पिटाई की इतना ही नहीं लाठी-डंडे और पत्थरों से दुकान में जमकर तोड़फोड़ की गई गाली गलौज करते हुए मारने काटने की धमकी तक दी गई। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है। जिसमें हमलावर गंदी गंदी गालियां देकर तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी श्रेय शर्मा शास्त्री के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के करीबी और अक्सर विवादों में रहने वाले विष्णु अरोड़ा समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि क्या खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने वालों पर पुलिस कोई कार्रवाई करेगी या फिर हमेशा की इस बार भी लीपापोती कर रसूखदारों को अभय दान दे दिया जाएगा।
इस मामले में पीड़ित व्यापारी सुबोध कुमार निवासी मुखिया गली भूपतवाल ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसकी दुकान भूपतवाला में एसएस मैटलस के नाम से है। सुुबोध का कहना है कि 12 अप्रैल केे उनका बेटा शिवम शर्मा दोपहर दो बजे दुकान पर बैठा हुआ था। उसी समय श्रेय शर्मा शास्त्री निवासी रामघाट अपने अन्य साथी विष्णु अरोडा व रोशन व शुभम काला के साथ आकर उनकी दुकान पर आया और उनके बेटे के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसके साथ ही दुकान में भी तोड़फोड़ की। आरोपी है कि आरोपी पहले से ही उनसे रंजिश रखता है। इससे पहले भी आरोपी कई बार इस तरह की घटनाएं कर चुका है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने दुकान से भागकर अपनी जान बचाई। इसके साथ ही आरोपी जाते हुए धमकी देकर गए कि इस बार तो बच गया अगली बार जार से मार देंगे। जिसके बाद पीड़ित सुबोध ने पुलिस को शिकायत दी। नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।