अपराधहरिद्वार

दरगाह क्षेत्र में हुड़दंग मचाने वालों पर “ऑपरेशन मर्यादा” में पुलिस ने कसा शिकंजा, 16 गिरफ्तार..

आस-पास के गांव और बाहरी शरारती तत्व मिलकर खराब कर रहे थे माहौल, मिला करारा सबक..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: दरगाह क्षेत्र में हुड़दंग मचाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कलियर थाना पुलिस ने “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत कार्रवाई की है। शांति व्यवस्था भंग करने वाले 16 लोगों का 151 में चालान किया गया है।

फाइल फोटो: प्रमेन्द्र डोबाल (एसएसपी हरिद्वार)

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद’भर में धार्मिक स्थलों की मर्यादा को भंग करने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।

फाइल फोटो

दरअसल कलियर थाना पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि दरगाह क्षेत्र में आसपास के गांव क्षेत्र से व कुछ स्थानीय युवा और शरारती तत्व दरगाह के आसपास हुड़दंग व शांति व्यवस्था को भंग कर रहे है।

फाइल फोटो: स्वप्न किशोर (एसपी देहात)

सूचना से एसपी देहात स्वप्न किशोर व सीओ रुड़की को अवगत कराते हुए कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।

फाइल फोटो: दिलबर सिंह नेगी (कलियर थानाध्यक्ष)

जिसपर पुलिस टीमों ने “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत दरगाह क्षेत्र में अभियान चलाकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर 16 हुड़दंगयो को धरदबोचा। ये लोग दरगाह के आस पास आवारा गिरी कर लड़ाई झगड़ा व अशांति फैला रहे थे। अभी आरोपियों का 151 में चालान कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में एसएसआई आमिर खान, अ0उ0नि0 रामअवतार, हे0का0 भीम दत्त, हे0का0 सोनू, हे0का0 अलियास अली, हे0का0 जमशेद अली, का0 अजय काला व महिला पी ए सी एक प्लाटून शामिल रहा।
—————————————
गिरफ्तार अभियुक्त……
1:- वसीम पुत्र सफीक निवासी खेमपुर कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
2:- आसिफ पुत्र गय्यूर निवासी नवादा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर
3:- सोहेब पुत्र सलीम निवासी सिसौना थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर
4:- मौहतसीन पुत्र सलीम निवासी गाधारोना थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार
5:- रहमान पुत्र इमरान निवासी रतनपुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार
6:- सुफियान पुत्र गुलशेर निवासी भारापुर भोरी थाना बहादराबाद
7:- साकिर पुत्र शेर मोहम्मद वाशी उपरोक्त
8:- नाजिम पुत्र मुसर्रत निवासी उपरोक्त
9:- मुकीम पुत्र सलीम निवासी बहादरपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार
10:- सलमान पुत्र इस्लाम निवासी उपरोक्त
11:- तनवीर पुत्र मुस्लिम निवासी उपरोक्त
12:- अजीम पुत्र ताहिर निवासी रतनपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार
13:- समीर पुत्र मेहबूब निवासी पठान चौक लंढोरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
14:- साहिल पुत्र पप्पू निवासी मोहल्ला किला लंढोरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
15:- शाहरुख पुत्र मुस्तफा निवासी पठान चौक लंढोरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
16:- साकिब पुत्र इकराम निवासी रामपुर थाना गंगनहर हरिद्वार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!