युवक की हत्या के मामले में कॉलोनी वासियों ने कोतवाली के बाहर जाम लगाकर किया हंगामा..
पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में की कार्रवाई, परिजन लगा रहे सीधा हत्या का आरोप..
पंच👊नामा
रुड़की: शक्तिविहार की दर्जनों महिलाओं और पुरुषों गंगनहर कोतवाली के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा काटा। दरअसल कुछ दिन पूर्व कॉलोनी में एक समुदाय के बीच झगड़ा हो गया था, जिसमे दीपक नाम का युवक घायल हो गया था, बाद में उसकी मौत भी हो गई थी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। आरोप है कि अब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, और मुकदमे में धाराएं बदली है, इसी बात से नाराज लोगों ने घंटो कोतवाली के बाहर जाम लगाए रखा। जिन्हें काफी समझाने का प्रयास भी किया गया, सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के थानों से भी फोर्स बुलाई गई। सूचना पर रुड़की सीओ पल्लवी त्यागी भी गंगनहर कोतवाली पहुँची है। खबर लिखे जाने तक लोगो का धरना प्रदर्शन जारी रहा।रुड़की गंगनहर कोतवाली के बाहर धरना देकर नारेबाजी कर रहे लोगों ने बताया कि बीती 15 नवंबर को शक्ति विहार कॉलोनी में हुए झगड़े के दौरान दीपक नाम का युवक घायल हो गया था। आरोप है कि वह शिकायत लेकर कोतवाली आया लेकिन पुलिस ने उसको काफी देर तक बिठाकर रखा और उपचार नही करवाया। आरोप है कि इस कारण अगले दिन युवक की मौत हो गई थी। परिजनों के अनुसार मामले में उनकी ओर से दूसरे पक्ष के खिलाफ तहरीर दी थी जिसमें उस समय हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। अब करीब 15 दिन बाद दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई जिनके खिलाफ 302 की बजाए 304 की कारवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है। धरनारत लोगों का कहना है कि पुलिस ने जानबूझकर मामले में हल्की धराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस दौरान क्षेत्रवासी घंटों तक सड़क जाम करके धरने पर बैठे रहे। प्रभारी निरीक्षक गंगनहर अमरजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन, कलियर थाना एसएचओ रविन्द्र शाह आदि ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने किसी की बात नही मानी। मामले की जानकारी पाकर सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी भी गंगनहर कोतवाली पहुंच गई। इसके साथ ही मामला बढ़ते देख अन्य थानों की फोर्स भी मौके पर बुलाई गई। सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी का कहना है कि दो पक्षों के झगड़े के बाद एक युवक की मौत हुई थी मामले में मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को जेल भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट में मौत के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं मामले में जांच जारी है जांच में धाराएं बढ़नी होंगी तो बढ़ाई जाएंगी और और लोगों के नाम प्रकाश में आयेंगे तो उनकी भी गिरफ्तारी होगी। खबर लिखे जाने तक धरना जारी था।