पंच👊नामा ब्यूरो
देहरादून: जैसे-जैसे चुनाव प्रचार का रंग जमेगा, वैसे वैसे शराब तस्करी का धंधा भी जोर पकड़ेगा। देहरादून डोईवाला कोतवाली की पुलिस ने चुनाव के लिए तस्करी कर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब का एक जखीरा पकड़ने में सफलता हासिल की है। लोडर से 55 पेटी शराब बरामद हुई है।
डोईवाला कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पुलिस कप्तान जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी के निर्देश पर चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की तस्करी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाली की पुलिस और एसओजी देहात की संयुक्त टीम ने दूधली तिराहा पर चेकिंग करते हुए अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे एक लोडर को पकड़ लिया। लोडर से 43 पेटी( 504 बोतल मैकडॉवेल ब्रांड ) और 12 पेटी ( 144 बोतल रॉयल स्टैग ब्रांड )अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम सुमित गुप्ता पुत्र किशन निवासी सिंघल मंडी कुसुम विहार कोतवाली नगर देहरादून बताया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है जब भी लोड हो को सीज कर दिया गया है। डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर सभी थाना कोतवाली की पुलिस और एसओजी को शराब तस्करी की धरपकड़ के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस टीम में डोईवाला कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी, उप निरीक्षक संदीप देवरानी व कांस्टेबल देवेंद्र नेगी शामिल रहे।