पंच👊नामा-पिरान कलियर: बदलते दौर में जहा राजनीति का रुख भी बदल दिया गया, वोटरों को लुभाने के लिए शराब और कवाब की दावतें दी जाने लगी, और पैसों का चलन आम कर दिया गया ऐसे में इस पद्दत्ति को तोड़ने के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ई. शादाब आलम ने बीड़ा उठाया। शादाब आलम ने शराब और पैसों में वोट खरीदने वालों को आइना दिखाते हुए पूरी ईमानदारी से चुनाव लड़ा, कड़ी मेहनत से अपना चुनाव खड़ा किया और चुनावी जमीन को तैयार किया। कुछ महीनों में भी शादाब में राजनीति में वो मुकाम और मतदाताओं के प्यार को हासिल किया जो बरसों बरसों कथित जनप्रतिनिधि हासिल नही कर पाते। चुनाव के अंत तक शादाब ने नशा और वोटों की बिक्री के खिलाफ अपना स्टैंड कायम रखा, और कठिन परिश्रम से लोगों के दिलो में जगह बनाई।
दरअसल चुनाव में साम, दाम, दंड, भेद वाली वाली प्रक्रिया को आजमाते हुए प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने का काम कर रहे है तो वही पिरान कलियर सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शादाब आलम ने चुनाव को पूरी ईमानदारी के साथ लड़ा और बिना पैसे व शराब के खिलाफ कड़ी मेहनत से एक नज़ीर बनाई। शादाब आलम नशे के खिलाफ और स्वच्छ राजनीति के हक में चुनाव मैदान में उतरे और जनता के दिलो में जगह बनाई। लोगो का समर्थन मिला, प्यार मिला, आशीर्वाद मिला, और इसी प्यार की बदौलत वह चुनावी दौड़ की कड़ी टक्कर में पहुँच गए। अब मतदान का इम्तेहान है, 14 फरवरी यानी कल मतदान होगा, जनता किसको कितना प्यार और आशीर्वाद देगी ये 10 मार्च को साफ हो जाएगा, लेकिन शादाब आलम साफतौर पर कहते है कि चुनाव परिणाम कुछ भी हो, उन्होंने बिना लोकलुभावन के लोगो का प्यार हासिल किया है।