Uncategorized

4500 रुपये के लालच में दोस्त का कत्ल कर गंगा में फेंका..

नशे ने बना दिया क़ातिल, पुलिस ने 48 घन्टे में खोला क़त्ल का राज़..

पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: नशे की लत पूरी करने के लिए चंद पैसों के लालच में दोस्त ने ही दोस्त का क़त्ल कर दिया, ब्लाइंड केस की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज खंगाले और हजारों लोगों से पूछताछ कर हत्यारोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया।घटना मुनि की रेती थाना क्षेत्र की है। जहां जल पुलिस ने मुनि की रेती थाना पुलिस को सूचना दी कि नीम बीच पर पांडवा पत्थर के पास एक व्यक्ति का शव पानी मे पड़ा है, जिसपर प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती मय पुलिस बल के साथ गंगा नदी के किनारे पहुँचे और शव को पानी से बाहर निकाला। मृतक के हाथ पांव बंधे हुए थे और सिर में गहरी चोट लगी थी। मृतक की जेब से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ था जो पानी और रेत भरने के कारण बंद हो गया था, इसके बाद शव की शिनाख्त की गई लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद भी शव की शिनाख्त नही हो पाई। प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होने के कारण घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत भुल्लर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक बिजेंद्र दत्त डोभाल व क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर को मृतक की तत्काल शिनाख्त करने व घटना के अनावरण के लिए निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में  7 टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घटनास्थल के आसपास लोगो से पूछताछ की, साथ ही मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन व संदिग्ध नम्बरो की कॉल डिटेल निकाल कर अवलोकन किया। ठेली, फड़, आश्रमों, सहित बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व राफ्टिंग कैम्पिंग वालो से मृतक के संबंध में जानकारी जुटाई। जिसके बाद मृतक की पहचान अजय शाह पुत्र अशरफी शाह निवासी गली नम्बर 3 शीशमझाड़ी थाना मुनि की रेती उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई। मृतक के घरवालों से पूछताछ में पता चला कि मृतक नशे का आदि था और घर से लड़ झगड़कर कई दिनों से घर वापस नही आया था। मृतक के पिता की तहरीर पर थाना मुनि की रेती पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने मुकदमा होने के 48 घण्टो के भीतर मुखबिर की सूचना पर आरोपी शंकर गिरी उर्फ संजय कुमार पुत्र कन्हैया गिरी निवासी ग्राम बरोदा थाना गोहाणा जिला सोनीपत हरियाणा हाल निवासी कुटिया नीम बीच घुघतानी तल्ली तपोवन टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह स्मैक का नशा करता है और इसी के चलते उसकी मुलाकात अजय शाह से हुई थी, दोनो साथ बैठकर नशा करते थे, घटना के दिन दोनो ने बैठकर स्मैक का नशा किया। इसी दौरान अजय शाह के पास पैसे देख मन मे लालच आगया और मांगने पर मना करने के बाद अजय शाह के सिर पर पत्थर से वार कर बेहोश कर दिया। जिसके बाद अजय शाह की जेब से पैसे करीब 4500 रुपये एक आई फोन व आधार कार्ड निकाल लिया, और हाथ पांव बांधकर पानी मे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक की स्कूटी, आई फोन व 4500 रुपये बरामद कर आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। 48 घण्टो के भीतर घटना के सफल अनावरण पर उच्चाधिकारियों ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई।
————————————————-
पुलिस टीम……….
1 श्री आरके चमोली क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर।
2 निरीक्षक रितेश साह प्रभारी निरीक्षक मुनी की रेती।
3 वरिष्ठ उ0नि0 राजेश बिष्ट।
4 उप नि0 मनीष कुमार प्रभारी एस0ओ0जी0 टेहरी गढवाल।
5 उप नि0 रमेश कुमार सैनी मुनी की रेती।
6 उप नि0 विधादत्त जोशी मुनी की रेती
7 उप नि0 आशीष शर्मा चैकी प्रभारी तपोवन
8 उप नि0 प्रदीप रावत चैकी प्रभारी शिवपुरी
9 उप नि0 नवल किशोर गुप्ता चैकी प्रभारी भद्रकाली।
8 उप नि0 सुनील पंत चैकी प्रभारी ढालवाला।
9 है0कानि0 धर्मेन्द्र, का0 अजयराज, है0कानि0 विपिन सैनी, है0कानि0 कुलदीप, का0 शषांक तिवारी, का0 पंकज रावत, कां0 नजाकत एवं का0 अरविन्द (एस0ओ0जी0)।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!