अपराधउत्तराखंड

हिट एंड रन केस में कार के टूटे हुए कांच के टुकड़ों से फरार आरोपी के गिरेबान तक पहुंचे कानून के हाथ…

पुलिस कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार कर ब्लाइंड हिट एंड रन केस का पुलिस ने किया पर्दाफाश..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: कहते है कातिल कितना ही शातिर क्यों ना हो, कोई ना कोई सुराग छोड़ ही जाता है। पुलिस अगर अपनी पर आ जाए तो एक छोटे से सुराग को ही हथियार बनाकर आरोपी को ढूंढ निकालती है। कुछ ऐसा ही हुआ देहरादून में हिट एंड रन केस में।

फाइल फोटो: अजय सिंह (पुलिस कप्तान देहरादून)

पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देशन में पुलिस ने कार के साइड मिरर (Side mirror) और कांच के टुकड़ों से ना सिर्फ आरोपी को गिरफ्तार किया बल्कि हिट एंड रन के ब्लाइंड केस का पर्दाफाश भी कर दिया।

काल्पनिक फोटो

दरअसल, बीती 31 जनवरी को राजेश कुमार पुत्र कुँवर पाल निवासी सुद्धोवाला प्रेमनगर देहरादून ने थाना प्रेमनगर में तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात सिल्वर ग्रे रंग की कार ने उसके भाई वतन सिंह निवासी गुरुनानक एनक्लेव देहरादून को टक्कर मारकर मार डाला, मृतक जोमेटो में डिलीवरी का काम करता था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।

फाइल फोटो

पुलिस कप्तान अजय सिंह में घटना के अनावरण के लिए प्रेमनगर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस टीम का गठन कर विवेचना एसआई नरेंद्र सिंह के सुपुर्द की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया और आसपास लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले।

फाइल फोटो

कार शोरूम व स्थानीय मकैनिको से जानकारी करने पर टूटा हुआ शीशा व कवर ब्लैनो कार का होना सामने आया, सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन करने पर घटनास्थल के पास एक नई ब्लैनो A/F कार जाती हुई दिखाई दी। टीम ने देहरादून व आसपास के क्षेत्रो से कार शोरूम में जाकर पिछले दो माह के दौरान खरीदी गई ब्लैनो कार के सम्बंध में जानकारी जुटाई।

फाइल फोटो

सभी कारो का भौतिक सत्यापन किया गया, इस दौरान पुलिस टीम को कोटरा संतूर क्षेत्र में किराए पाए रहने वाले अरुण कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी ग्राम युसुफखेड़ी तलबपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश की नई ब्लैनो कार साइड मिरर बदला हुआ मिला, जिस संबंध में कार स्वामी से जानकारी की गई तो स्पष्ट जवाब नही मिला।

फाइल फोटो

सर्विलांस के माध्यम से कार की स्वामी की घटना के दिन लोकेशन जांची गई तो उसकी लोकेशन घटनास्थल के आसपास होना पाई गई। पुलिस टीम ने साक्ष्यों के आधार पर अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह व कांस्टेबल विजय कुमार शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!