जिगर के टुकड़े को बचाने के चक्कर में नहर में डूबी मां, दोनों लापता..
गंग नहर के घाट पर कपड़े धो रही थी महिला, अचानक नहर में जा गिरा चार साल का बेटा..

पंच👊नामा
केएस चौहान, बहादराबाद: गंगनहर के घाट पर एक महिला कपड़े धो रही थी, उसी समय उसका बच्चा अचानक गंगनहर में जा गिरा, बच्चे को बचाने के लिए माँ भी गंगनहर में कूद पड़ी, और देखते ही देखते दोनो लापता हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व जल पुलिस ने गंगनहर में तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नही चल सका।

जानकारी के अनुसार पथरी पुल गुज्जर बस्ती की एक महिला पथरी रोह पुल के पास गंगनहर पर बने घाट पर अपने चार वर्षीय बच्चे को लेकर कपड़े धोने गई थी।

कपड़े धोते समय उसका बच्चा अचानक गंगनहर में गिर गया उसे डूबता देख उसकी माँ ने भी गंगनहर में छलांग दी, लेकिन पानी का दोनो को बहा ले गया और देखते ही देखते दोनो लापता हो गए। मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया।

जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची, और जल पुलिस की मदद से गंगनहर में उनकी तलाश का प्रयास किया। लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका। घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।