डिवाइडर से टकराकर पलटी पर्यटकों की कार, महिला उपनिरीक्षक ने निभाया फ़र्ज़..
कई घायलों की बची जान, ड्राइवर की मौत..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दिल्ली से हरिद्वार की ओर आ रही तेज रफ्तार टोयटा कार क्रिस्टल वर्ल्ड के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमे सवार दो युवक व एक युवती गम्भीर रूप से घायल हो गए, होलिका दहन की ड्यूटी से लौट रही महिला उपनिरीक्षक ने जब सड़क किनारे लोगों का हुजूम देखा तो तत्काल मौके पर रुककर मौजूद लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सीधा कराया, और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहा उपचार के दौरान ड्राइवर की मौत हो गई। बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के मुताबिक, मंगलवार की देर रात होलिका दहन की ड्यूटी से लौट रही महिला उपनिरीक्षक पूनम प्रजापति जब क्रिस्टल वर्ल्ड के पास पहुँची तो उन्होंने देखा कि सड़क पर लोगों का हुजुम लगा है। उन्होंने तुरंत अपने वाहन को रोका और मौके पर जाकर देखा तो एक टोयटा कार डिवाइडर से टकराकर पलटी हुई थी, जिसमे दो युवक व एक युवती फंसे हुए थे।
तभी महिला एसआई ने मौजूद लोगों की मदद से पहले कार में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया और उन्हें पास के जया मैक्सवेल अस्पताल में भर्ती कराया, साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन को भी सीधा कराया। उपचार के दौरान वाहर के ड्राइवर हैप्पी पुत्र गांडा सिंह निवासी मोगा पंजाब की मौत हो गई, जबकि अन्यो का इलाज जारी हैं। बताया जा रहा है दिल्ली की ओर से ये कार हरिद्वार की तरफ आ रही थी। प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार होना प्रतीत हुआ है। महिला उपनिरीक्षक पूनम प्रजापति की त्वरित कार्रवाई की हर किसी ने प्रशंसा की।