पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: रानीपुर के सलेमपुर गांव में दो दुकानदारों के बीच झगड़ा हो गया। पहले एक दुकानदार ने दूसरे को पीट दिया। बाद में दूसरे दुकानदार के समर्थन में आए युवकों ने लाठी डंडों से विरोधी पक्ष की जमकर खबर ली।
गाली-गलौच करते हुए लाठी व रॉड से हमला करते हुए ईंट से भी वार किए। जिससे अफरा तफरी मच गई। कई लोग घायल भी हुए हैं। चश्मदीदों ने अपने मोबाइल से पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में सुलह के प्रयास चल रहे हैं। गैस प्लांट चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली थी। फिलहाल कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
—————————————-
संपत्ति विवाद में की थी फायरिंग…..
ज्वालापुर के मोहल्ला डॉट निवासी तीर्थ पुरोहित विनीत शर्मा पुत्र संजय शर्मा के घर के बाहर फायरिंग होने पर अफरा तफरी मच गई थी। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली तो विनीत शर्मा के चचेरे भाई तरुण खेवड़िया का चेहरा दिखा। दूसरा युवक उसका दोस्त राहुल निवासी बाल्मीकि बस्ती निकला। एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि आरोपी चचेरे भाई व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि आरोपी तरुण नशे का आदी है और संपत्ति को लेकर तहेरे भाई से विवाद करता करता था। एक दिन पूर्व भी उसका विवाद हुआ था। बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।