सिडकुल गोलीकांड में “जिंदगी की जंग हारा कारोबारी, एम्स में हुई मौत….
: एम्स ऋषिकेश में चल रहा था इलाज
: पुलिस ने 307 को 302 में तरमीम किया
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में 2 सप्ताह पहले हुए गोलीकांड में घायल मनी ट्रांसफर सेंटर संचालक की आखिरकार मौत हो गई। आंख में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल स्वजपाल का एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा था और वह कोमा में बताए गए थे। इस मामले में तीन आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
सिडकुल थाना क्षेत्र की इंद्रलोक कॉलोनी में बीते 16 सितंबर को दो बाइकों पर सवार बदमाशों ने कारोबारी स्वजपाल को गोली मारकर नकदी से भरा बैग लूट लिया था। कारोबारी रावली महदूद की चौहान मार्केट में मनी ट्रांसफर सेंटर चलाते थे और अपने घर इंद्रलोक कॉलोनी लौट रहे थे। गोली उनकी दाहिनी आंख में लगी थी। जिसके बाद से एम्स ऋषिकेश में उनका इलाज चल रहा था। स्वजपाल कोमा में बताए जा रहे थे। उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी। करीब 2 सप्ताह तक जिंदगी और मौत से जूझते हुए एम्स से मेरठ ले जाने के दौरान आखिरकार सहजपाल की मौत हो गई। एसएचओ सिडकुल प्रमोद उनियाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कारोबारी की मौत हो गई है। इसलिए मुकदमे में लूट के साथ जानलेवा हमले की धारा 307 के स्थान पर हत्या की धारा 302 तरमीम कर दी गई है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।