“बिजनौर से रहस्यमय तरीके से लापता हुई दो नाबालिग सहेलियां, ढूंढते हुए हरिद्वार पहुंची यूपी पुलिस..
कक्षा 9 और कक्षा 12वीं में पढ़ती हैं दोनों सहेलियां, जानकारी साझा कर आप भी कर सकते हैं मदद..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार/बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से दो नाबालिग सहेलियां रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई। आस-पास कोई सुराग न मिलने पर बिजनौर पुलिस की एक टीम दोनों की तलाश में हरिद्वार पहुंची। यहां संभावित जगहों पर तलाश करने के साथ ही पुलिस टीम ने दोनों की गुमशुदगी के संबंध में पंपलेट चश्मा की और स्थानीय निवासियों से दोनों नाबालिग छात्राओं के हुलिए के आधार पर जानकारी ली।
बिजनौर पुलिस के मुताबिक, फिरदौस पुत्री इकरामुद्दीन, निवासी अलाउद्दीनपुर उर्फ जंदरपुर, थाना कोतवाली शहर बिजनौर, उम्र 17 वर्ष (कक्षा 12वीं), और उसकी सहेली कनक पुत्री संजीव, निवासी ग्राम झलरी थाना कोतवाली शहर बिजनौर,
उम्र 14 वर्ष (कक्षा 9वीं), 15 नवंबर को घर से निकलीं और तब से अब तक वापस नहीं लौटीं। कनक के बिजनौर शहर कोतवाली में दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।
हरिद्वार में बिजनौर पुलिस की सक्रियता…..
बिजनौर शहर कोतवाली से उपनिरीक्षक मोहित मलिक के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मंगलवार को हरिद्वार पहुंची। टीम ने हर की पैड़ी, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, देवपुरा, कनखल से लेकर औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल तक तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले।
पुलिस टीम ने जगह-जगह पंपलेट चस्पा किए और आमजन से अपील करते हुए दोनों सहेलियों के बारे में सूचना देने को कहा। पंपलेटों में छात्राओं की फोटो और मोबाइल नंबर अंकित किए गए हैं।
परिजन अपने स्तर पर तलाश में जुटे……
इधर, दोनों परिवार अपने स्तर पर रिश्तेदारी, मोहल्लों, गांवों और परिचितों में लगातार पूछताछ कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि दोनों लड़कियां पहले कभी घर से बाहर नहीं गईं, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है।
सूचना देने के लिए हेल्प नंबर….
यदि किसी भी व्यक्ति को दोनों छात्राओं के बारे में कोई जानकारी मिले तो इन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें— 9454403132 8979974942 लापता छात्राओं का मामला अब हरिद्वार और बिजनौर दोनों जगह चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं, जबकि परिवारजन उनकी सकुशल वापसी की दुआ कर रहे हैं।


